Thursday, November 21

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।

जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। डेंगू के डंग से ग्रसित मरीजों के अस्पताल पहुंचने का सिलसिला जारी है। रोगियों की बढ़ती संख्या को देख स्वास्थ्य विभाग की चिन्ता बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में जिले में 600 से भी ज्यादा मरीज रिपोर्ट हुए हैं। वहीं 65 से ज्यादा मलेरिया के रोगी सामने आए हैं। सरकारी के अलावा गैर सरकारी अस्पतालों में भी मरीज पहुंच रहे हैं। डेंगू पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर कार्य कर रहा है। ऐसे में फील्ड स्टाफ की  ओर से घर-घर सर्वे किया जा रहा है। साथ ही एंटी लारवा कार्रवाई की जा रही है, वहीं  उच्च अधिकारी कार्य को मॉनिटर भी कर रहे हैं। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम में रोजाना डेंगू, मलेरिया के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

लगातार चल रहा है निरीक्षण
डेंगू की स्थिति को देखते हुए इस पर काबू करने के प्रयास हो रहे हैं। इसी कड़ी में  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेश कुमार गुप्ता स्वयं लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। हाल ही में सीएमएचओ ने जेल रोड स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र न 1 का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समस्त स्टाफ की समय पर उपस्थिति, मौसमी बीमारियों से संबंधित एंटी लार्वा एवं एंटी एडल्ट एक्टिविटी, घर-घर सर्वे की जांच की। उपस्थित समस्त स्टाफ को डेंगू मलेरिया संबंधी मौसमी बीमारियों के रोकथाम हेतु प्रतिदिन अधिक से अधिक घर – घर सर्वे करने, बुखार के रोगियों की स्लाइड लेने, पॉजिटिव केस के आस – पास के घरों में एंटी लार्वा व एंटी एडल्ट एक्टिविटी संपादित करने के लिए निर्देशित किया।

लैब कार्मिकों को ओपीडी में आने वाले बुखार से संबंधित  समस्त रोगियों की स्लाइड लेने को कहा।  प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के तहत अधिक से अधिक जांचे संपादित करवाने व निशुल्क दवा वितरण केंद्रों में मौसमी बीमारियों से संबंधित आवश्यक दवाइयां की पूर्ण उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के लिए पाबंद किया। नर्सिंग स्टाफ को अधीनस्थ संचालित समस्त सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में  प्रार्थना सभा में बच्चों को मौसमी बीमारियों से बचाव के संबंध में उपचार व एंटी लार्वा, एंटी एडल्ट एक्टिविटी के बारे में समझाने को कहा गया है। समस्त स्टाफ को ओपीडी में आने वाले मरीजों से उचित व्यवहार करने और मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता भी निगरानी में जुटे हैं। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंबलू ,शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिलक नगर और उदासर क्षेत्र का निरीक्षण किया।  

Exit mobile version