Friday, November 22

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज़

बांग्लादेश में हिन्दुओं व ग़ैर मुस्लिम अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में 16 अगस्त को बीकानेर ज़िला कलक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा।

युवा प्रकोष्ठ, अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद बीकानेर के राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिलोक नारायण पुरोहित ने बताया कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिन्दुओं व ग़ैर मुस्लिम मतावलंबियो पर हो रहे अमानवीय अत्याचार, माताओं-बहनों के साथ दुराचार, उनके जानमाल और आस्था केन्द्रों को नष्ट-भ्रष्ट करने का कार्य कट्टरपंथी ताक़तों द्वारा किया जा रहा है । यह हम सभी भारतीयों के लिए भी चिंताजनक है । इस कारण वहाँ की अंतरिम सरकार से भारत सरकार को वार्ता व अन्य आवश्यक कूटनीतिक संवाद-संपर्क करने की अपील की जानी है।

इस प्रकार से अमानवीय अत्याचारों को रुकवाने, आतंकी तत्वों के नकेल कसवाने व पीड़ित समाज के जानमाल की रक्षा करने की माँग के लिए बीकानेर कलक्टर कार्यालय के सामने 16 अगस्त को प्रदर्शन करके राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा ।

पुरोहित ने 16 अगस्त, शुक्रवार के दिन सभी बीकानेर वासियों को गांधी पार्क(पब्लिक पार्क) में अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित होने का आह्रान किया।

Exit mobile version