Wednesday, October 30

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।

अपराधिक प्रवृत्ति के लोग बेखौफ है। वहीं आमजन में भय है। आए दिन लूटपाट के साथ ही धमका कर फिरौती की मांग करने के मामले भी समाने आ रहे हैं। ताजा मामला कोटगेट थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहां एके व्यापारी को धमका कर उससे दस लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। इस संबंध में परिवादी सुदर्शना नगर में साई मंदिर के पास रहने वाले मनीष बादलानी ने कोटगेट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

परिवादी का आरोप है कि उसके पास मंगलवार को दो अलग-अलग नंबर से कॉल आया। लेकिन बात पूरी होती, इससे पहले कट हो गया। बाद में एक ऑडियो मैसेज आया, जिसमें कहा गया कि दस लाख रुपए नहीं देने पर उसे बर्बाद देंगे। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई। परिवादी ने पुलिस को ऑडियो मैसेज भी उपलब्ध करवाया  है। ऑडियो मैसेज के बाद फिर से कॉल आया और ये ही धमकी दी गई है। इसकी रिकार्डिंग भी पुलिस को उपलब्ध कराई गई है। रुप चप्पल के नाम से फड़ बाजार में मनीष की दुकान है। मामले की जांच थानाधिकारी मनोज शर्मा कर रहे हैं।

Exit mobile version