Saturday, September 21

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज़

पुलिस मुख्यालय साइबर क्राइम, राजस्थान द्वारा चलाये जा रहे साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत, बीकानेर आईजी ओमप्रकाश व एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में साइबर थाना बीकानेर टीम ने श्री जैन पब्लिक स्कूल, बीकानेर में साइबर सुरक्षा से संबंधित वर्कशॉप आयोजित की।

इस वर्कशॉप में कक्षा 8वीं से 10वीं तक समस्त छात्र-छात्राओं एवं अध्यापिकाओं ने भाग लिया। प्रोग्रामर शिव कुमार शर्मा ने साइबर अपराधों जैसे फ्रॉड मैसेज, ई मेल, ओ.टी.पी., पासवर्ड, एटीएम अपडेट, वीडियो चैट, ऑन लाइन शॉपिंग, अकाउंट हैकिंग, डाटा हाइजेकिंग, बाल एवं यौन शोषण तथा हनी ट्रेप जैसी समस्याओं के बारे में जानकारी साझा कर उनसे बचने के उपाय पीपीटी के माध्यम से शाला की छात्र और छात्राओं को बताये। ललित गहलोत ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में बताया और उन्होंने इसका साइबर अपराध में किस प्रकार प्रयोग हो सकता है, इसकी जानकारी दी साथ ही जन जागरूकता के लिए हेल्पलाइन नंबर 7877045498 भी साझा किए।

वर्कशॉप के अंत में छात्र-छात्राओं के विभिन्न प्रश्नों एवं आशंकाओं का समाधान किया गया। छात्र- छात्राओं को साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में करियर हेतु तैयारी तथा संभावनाओं के सदंर्भ में मार्गदर्शन भी किया। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी साइबर अपराध जागरूकता से संबंधित पंपलेट स्कूल प्रशासन को उपलब्ध करवाये गये शाला की प्रधानाचार्या रूपश्री सिपानी ने आन लाईन मित्रता से बचने की सलाह दी एवं जिला पुलिस एवं साइबर पुलिस स्टेशन का धन्यवाद ज्ञापित किया और ऐसी ही वर्कशॉप छात्र-छात्राओं, स्टाफ एवं अभिभावकों के लिए भी आयोजित करने का अनुरोध किया।

Exit mobile version