बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज़
पुलिस मुख्यालय साइबर क्राइम, राजस्थान द्वारा चलाये जा रहे साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत, बीकानेर आईजी ओमप्रकाश व एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में साइबर थाना बीकानेर टीम ने राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, सागर, बीकानेर में साइबर सुरक्षा से संबंधित वर्कशॉप आयोजित की गई । जसवन्त सिंह राजपुरोहित सी० ओ० स्काउट बीकानेर ने बताया की पाँच दिवस शिविर में लगभग 300 स्काउट और गाइड, अध्यापक-अध्यापिकाओं ने भाग लिया बीकानेर संभाग से विभिन्न शहरों के स्कूल एवं महाविद्यालय के स्काउट और गाइड राज्य स्तर के इस शिविर में पधारे हें साथ ही उनके अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने भाग लिया ।
मानाराम गर्ग उप पुलिस अधीक्षक थानाधिकारी साइबर पुलिस थाना, बीकानेर ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में बताया और उन्होंने इसका साइबर अपराध में किस प्रकार प्रयोग हो सकता है, इसकी जानकारी दी साथ ही पुलिस द्वारा दिन-प्रतिदिन किये जाने वाले साइबर अपराध के अनुसंधान से उत्पन्न अनुभव भी उदाहरण के माध्यम से साझा किये साथ-साथ गुड टच और बेड टच के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया कि अपने माता-पिता एवं आवश्यकता होने पर पुलिस की मदद इस संदर्भ में ली जा सकती है।
प्रोग्रामर शिव कुमार शर्मा ने साइबर अपराधों में सोशल मीडिया अधिक उपयोग में लाया जा रहा हें जैसे अकाउंट हैकिंग, डाटा हाइजेकिंग, बाल एवं यौन शोषण तथा हनी ट्रेप जैसी समस्याओं के बारे में जानकारी साझा कर उनसे बचने के उपाय पीपीटी के माध्यम से सभी को दिया। वर्कशॉप के अंत में छात्र- छात्राओं के विभिन्न प्रश्नों एवं आशंकाओं का समाधान किया गया। छात्र- छात्राओं को साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में करियर हेतु तैयारी तथा संभावनाओं के सदंर्भ में मार्गदर्शन भी किया ।
जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी साइबर अपराध जागरूकता से संबंधित पैम्पलेट/पोस्टर शिविर प्रभारी को उपलब्ध करवाये गये रामजस लिखाला, सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट मंडल मुख्यालय बीकानेर ने कहा की हमे पुलिस से डरना नहीं बल्कि पुलिस हमारी सहयोगी होती है हमे साइबर क्राइम की जागरूकता में पुलिस की मदद करनी हें हमे पुलिस मित्र बनकर समाज का सहयोग करना हें जिला हम पुलिस को विश्वास दिलाते हें की हमारी जब भी आवश्यकता हो हम सहयोग के लिए तैयार है । अंत में उन्होंने जिला पुलिस एवं साइबर पुलिस स्टेशन का धन्यवाद ज्ञापित किया और ऐसी ही वर्कशॉप आने वाले शिविर में आयोजित करने का अनुरोध किया ।