Saturday, September 21

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।

ऑन लाइन ठगी कर एक शख्स से बीस लाख रुपए की ठगी करने वाला पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। लोगों की फोटो को सोशल मीडिया पर एडिट कर ठगी करता था। जसरासर पुलिस ने इस मामले में सहाबू पुत्र बुद्दी खान को खैरनथल तिजारा से पकड़ लिया है। पुलिस ने इस साइबर ठगी का पर्दाफाश बीस दिन में कर लिया है।

यह था मामला
जसरासर थाने में 17 अगस्त को राजाराम नामक शख्स ने इस आश्य की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिवादी ने पुलिस को बताया था कि उसे व्हाट्सएप कॉल किसी अंजान नम्बर से आया था। उसके बाद उक्त नम्बरों से राजाराम की एडिट की हुई फोटो भेजकर अनजान शख्स ने रुपए मांगे, साथ ही नहीं देने पर फोटो को वायरल करने की धमकी भी दी।  उसके बाद उस अंजान व्यक्ति ने परिवादी से 20 लाख 50 हजार रुपए की साइबर ठगी कर ली। इस दौरान पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी संदीप कुमार को सौंप दी। अनुसंधान के दौरान ही परिवादी के साथ हुई साईबर ठगी में उपयोग में लिये गए मोबाइल नम्बरों की कॉल डिटेल निकाली गई।

इसमें तकनीकी रूप से विश्लेषण किया गया उक्त आरोपी को चार सितंबर को गिरफ्तार किया गया। अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है। यह आरोपी भोले-भाले लोगों को पेंशन आदि का लालच देकर उनके नामों से बैंक खाते खुलवाते है और उन बैंक खातों का उपयोग ठगी की रकम प्राप्त करने में करते हैं।  ऐसे लोगों से ही अगूंठे लगवाकर उनके नाम से फर्जी सीम  खरीदकर उन मोबाइल नम्बरों का उपयोग अनजान लोगों से ठगी करने में काम में लेते है। इस तरह के शातिर संगठित साइबर ठगी करते हैं। देशभर में लोगों से उनकी फोटो एडिट कर उक्त फोटो को परिवादी को धमकाने में प्रयोग कर पैसों की ठगी करते है। साइबर ठगों की गैंग में शामिल अन्य अभियुक्तों के बारे में पुलिस सहाबू अभिरक्षा प्राप्त कर गहन पूछताछ कर रही है। 

Exit mobile version