बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।
चोर अपनी कारगुजारियों से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस को धता बताकर चोर अपनी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। अलग-अलग थानों में चोरी के चार मामले दर्ज किए गए है।
ऑटो के गल्ले से नकदी चुराई, मामला दर्ज
खड़े ऑटो में से नकदी पर हाथ साफ करने का मामला व्यास कॉलोनी थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी चौखूंटी फाटक निवासी कन्हैयालाल स्वामी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। स्वामी का आरोप है कि वो अपनी टैक्सी लेकर 12 सितंबर को व्यास कॉलोनी स्थित मुम्बई चाट मसाला के आगे खड़ा था, तभी एक बाइक पर तीन युवक आए और परिवादी का मोबाइल और टैक्सी के गल्ले से 8-10 हजार रुपए की नकदी निकाल कर ले गए।
दूसरा मामला : मुक्ता प्रसाद थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी लक्ष्मण पडिहार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी आरोप है कि 7 सितंबर को अज्ञात चोरों ने उनके घर में घुसकर नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।
घर में रखी संदूक के ताले तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण चुराए, मामला दर्ज
चोरी का एक मामला नोखा थाने में दर्ज कराया गया है। परिवादिया चावली देवी पत्नी दिवंगत किशनलाल ने इस संबंध में रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादिया का आरोप है कि सुशीला नामक महिला परिवादिया के घर पर काम करती थी। 10 जून को परिवादिया के घर के बाहर जाने पर घर चाबियां सुशीला को सौंप कर गए। लेकिन वापस आने पर देखा तो घर में रखी संदूक व अलमारी के ताले तोड़कर उसने सोने-चांदी के जेवरात और मोबाइल चुरा लिया।
घर में घुसकर नकदी चुराई, जसरासर का मामला
चोरी का एक मामला जसरासर थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी डूंगरराम जाट ने रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी का आरोप है कि अज्ञात चोरों ने 7 सितंबर को उनके घर में घुसकर नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।