Sunday, September 22

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज़

साइबर ठगी से लोगों को बचाने के उद्देश्य से साइबर थाना पुलिस की ओर से जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय साइबर क्राइम ब्रांच से निर्देशन के अनुसार अलग-अलग संस्थानों में जाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को जयपुर रोड स्थित एसबीआई के प्रशिक्षण केन्द्र में साइबर टीम ने बैंक कर्मचारियों को साइबर सिक्योरिटी रोकने का प्रशिक्षण दिया। “एंटी वायरस” अभियान के तहत साइबर थाना बीकानेर प्रभारी मानाराम गर्ग के नेतृत्व में टीम ने बैंक कर्मचारियों को साइबर क्राइम जागरूकता के प्रति प्रशिक्षण दिया गया।

पुलिस निरीक्षक गोविंद व्यास  ने प्रशिक्षु बैंक कर्मियों को बताया की वर्तमान समय में साइबर अपराध की रोकथाम में पुलिस और बैंकिंग सेक्टर के संयुक्त प्रयास से साइबर क्राइम को रोका जा सकता है। साइबर क्राइम की विभिन्न प्रकरणों की जानकारी देते हुए बताया की बैंक कर्मी समय रहते आमजन को साइबर क्राइम के प्रति कैसे सजग करे एवं साइबर क्राइम होने के बाद शिकायत दर्ज करनें के लिए टोल फ्री नंबर 1930 को किस प्रकार प्रयोग में लाये के बारे में जानकारी दी और शिवकुमार शर्मा प्रोग्रामर ,साइबर पुलिस थाना बीकानेर की ओर से PPT (माइक्रोसॉफ़्ट पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन)  के माध्यम से साइबर क्राइम के प्रकार  और बचाव के साथ साइबर अपराधों की रोकथाम की जानकारी दी । कार्यशाला में प्रशिक्षु बैंक कर्मियों के विभिन्न प्रश्नों औरआशंकाओं का समाधान भी किया गया।

इस दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रशिक्षण संस्थान के सहायक महाप्रबंधक एवं निदेशक चंचल जेफ़री टाईटस ने प्रशिक्षु बैंक कर्मियों को बताया कि जब भी आप कोई राशि ग्राहक के कहने पर ट्रांसफ़र करते हैं और यदि आपको उसमें कहीं पर भी संदेह लगता है तो एक बार ग्राहक से इस संदर्भ में पूछे और यदि वह फ़ाइनेंशियली फ्रॉड की स्थिति लगती है तो ग्राहक को सचेत करें साथ ही उन्होंने जिला पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण हमारी संस्थान में आगे भी जिला पुलिस के सहयोग से जारी रखे जाएंगे इसी क्रम में जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम की ओर से जारी साइबर क्राइम जागरूकता के पोस्टर वितिरित किए गए।

Exit mobile version