Wednesday, October 30

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।

अपराधियों के हौसले बुलंद है। लूटपाट, चोरी और तोड़फोड़ सरीखे मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला इस्तगासे के जरिए दर्ज किया गया है। परिवादी नवरतन राव पुत्र लीलाधर, निवासी विवेक बाल निकेतन स्कूल, भाटो का बास ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि 14 अक्टूबर को सुबह साढ़े पांच बजे संगीता चांडक, उसका पति दुर्गाशंकर चांड़क व तीन-चार अन्य लोगों ने अपराधिक आश्य से उनके घर में प्रवेश कर सम्मति परिसर में तोड़फोड़ की। आरोप है कि प्रार्थी की दुकान के गल्ले में पड़ी दो सोने की अंगुठी, चार चांदी के सिक्के, 60 हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए, साथ ही जाते समय जल्द ही जान से मारने की धमकी देकर गए। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू की है।

घर में घुसकर नकदी पर किया हाथ साफ
चोरी का एक मामला व्यास कॉलोनी थाने में दर्ज कराया गया है। परिवादी वृंदावन इनक्लेवन निवासी वरुण कुमार पुत्र रिछपालसिंह बिश्नोई ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि 21 अक्टूबर को अल सुबह 3.15 बजे दो अज्ञात लोगों ने उनके घर में प्रवेश कर 2 लाख 90 हजार रुपए की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात चुराकर ले गए।

राह चलते युवक की जेब से बाइक सवारों ने 40 हजार रुपए निकाले
राह चल रहे एक युवक की जेब से रुपए छीनने का मामला सामने आया है। इस संबंध में रतनगढ़ निवासी आकाश पारीक ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 19 अक्टूबर सुबह 11:20 बजे सिविल लाइन के पास तीन अज्ञात बाइक सवारों ने प्रार्थी की जेब से 40 हजार रुपए निकाल लिये।

मारपीट कर मोबाइल और 25 हजार रुपए छीने
मारपीट का एक मामला पांचू थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी साईंसर निवासी श्याम सुन्दर बिश्नोई ने रिपोर्ट कराई है। परिवादी का आरोप है कि 18 अक्टूबर को जागंलू रोही में शिवरतन, रामिशकन राहड़, शिवरतन की माता, सहीराम, श्रवण भादू ने प्रार्थी के साथ मारपीट की, एक मोबाइल और 25 हजार रुपए छीनने लिये।

Exit mobile version