Friday, November 22

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।

पहला मामला : ठगी एक मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी काननाथ पुत्र रघुनाथ, निवासी लिखमादेसर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि परमजीत सिंह ने 15 जुलाई से 14 सितंबर तक में प्लास्टिक का दाना घर पर डिलीवरी करने के नाम पर करीब दस लाख रुपए बेईमानी से हड़प लिये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

गाड़ी की टक्कर से कांस्टेबल की मौत, मामला दर्ज
सड़क दुर्घटना का एक मामला व्यास कॉलोनी थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी बुहाना, जिला झुझुंनू निवासी अनिल कुमार नाई रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि एक बोलेरो के चालक ने तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए वैष्णोधाम के सामने, जयपुर रोड पर परिवादी के भाई राजेश कुमार जो हैडकांस्टेबल थे और बीकानेर के नापासर थाने में कार्यरत थे, को टक्कर मार दी। इससे वो घायल हो गए और 30 सितंबर को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

मारपीट के दो मामले दर्ज, हथियारों के साथ किया हमला, जान से मारने की धमकी
बदमाशों के हौसले बुलंद है। मारपीट की घटनाएं बढ़ती जा रही है। बेखौफ होकर बदमाश् वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। दो मामले सामने आए हैं।

पहला मामला : जम्भेश्वर नगर निवासी परिवादी रामदयाल ने नया शहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि 29 सितंबर को रात करीब सवा नौ बजे वो अपने ताऊ के घर से वापिस आ रहा था, इस दौरान विजयपाल उर्फ बिल्लू, सुभाष खिचड़्र्र, संतोष धारणिया, सुभाष पुत्र रामस्वरूप धारणिया, हनुमान धारणिया, धोलु हरियाणार, सुनील सारस्वत और 10-15 अन्य हथियारों  लेकर आए और परिवादी को जान से मारने की नियत से हमला बोल दिया, प्राथी ने जैसे-तैस कर अपने ताऊ के घर में घुसकर अपनी जान बचाई। अप्रार्थियों ने परिवादी को जान से मारने की धमकिया भी दी।

एकराय होकर मारपीट करने का आरोप
मारपीट का मामला नापासर थाने में दर्ज  किया गया है। परिवादी नौरंगदेसर निवासी ओमप्रकाश जाट ने रिपोट लिखवाई है। परिवादी का आरोप है कि प्रकाश, तोलाराम, नारायण, पूर्णराम, हरिकिशन, मोतीलाल, राजूराम, मांगीलाल, तोलाराम, नारायण, पूर्णराम की पत्नियां व अन्य ने एक राय होकर प्रार्थी और उसके परिवार के सदस्यों को जान से  मारने की नियत से मारपीट की जिससे उसे काफी चोटें आई है। साथ प्राथी के ट्रैक्टर को भी तोड़ दिया।

बाइक पर किया हाथ साफ, चोरों के हौसले बुलंद
वाहन चोरों पर पुलिस की कोई नकेल नहीं है। इसके चलते आए दिन लोगों की मोटरसाइकिलें चोरी हो रही है। ताजा मामला सदर थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी हरीश कुमार पुत्र रामेश्वरलाल जाट ने रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी का आरोप है कि 25 सितंबर को पीबीएम अस्पताल स्टाफ पार्किंग से उनकी बाइक कोई अज्ञात चुराकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Exit mobile version