बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।
अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ पुलिस ने नकेल कस रखी है। आज देशनोक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गश्त के दौरान ओरण परिक्रमा करणी माता मन्दिर के पास रासीसर रोड़ रोही में आरोपी रमेश पुत्र सहीराम जाति बिश्नोई, उम्र 22 साल के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा जब्त कर आरोपी को गिरफतार कर आर्म्स अधिनियम मे प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी रमेश से प्रकरण में अनुसंधान व पुछताछ जारी है।
ओमप्रकाश आईपीएस पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज बीकानेर व कावेन्द्र सिंह सागर आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशन व कैलाश सिंह सान्दू आरपीएस अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व हिमांशु शर्मा आरपीएस वृत्ताधिकारी नोखा के निकटतम सुपविजन में और थानाधिकारी सुमन शेखावत उपनिरीक्षक पुलिस थाना देशनोक के नेतृत्व में हनुमन्ते सिंह सउनि मय पुलिस थाना देशनोक टीम इस कार्यवाही में विमलेश कुमार हैडकानि कार्यालय महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेन्ज की अहम भूमिका रही।