Wednesday, October 30

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।

बाइक चोरों पर पुलिस ने शिकंजा कस लिया है। नया शहर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व में गिरफ्तार किए गए एक आरोपी से 6 मोटरसाइकिल और बरामद हुई है। नया शहर थाना प्रभारी विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि पूर्व में तीन आरोपियो से 32 मोटर साईकिल बरामद।

मोटर साईकिल चोर गिरोह का खुलासा किया था। पूर्व में गिरफतार किए एक शातिर चोर से 6 ओर मोटर साईकिलें बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार पूर्व में चोरी का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस टीम ने चोरों की तलाश शुरू की थी। इसमें पुलिस को सफलता मिली और बीते दिनों तीन चोरों को गिरफ्तार किया था। अब पूछताछ के बाद गिरफ्तार किए गए सोमराज पुत्र गोपीलाल बिश्नोई  ने छह मोटरसाइकिल चोरी की वारदात कबूली है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बाइक बरामद कर ली है।    

Exit mobile version