Thursday, April 17

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।

सोने के बिस्किट के नाम ठगी करने का एक मामला सामने आया है। परिवादी गुरुद्वारा कॉलोनी रोड, लालगढ़ निवासी हसन अली पुत्र यासीन ने मुक्ता प्रसाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

परिवादी का आरोप है कि कायम नगर निवासी मोहम्मद आरिफ पुत्र अलादीन ने परिवादी को सउदी अरब से सोने के बिस्किट लाकर भारत में बेचकर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर परिवादी से 50 लाख रुपए नकद ले लिये और अब ना ही तो रुपए वापस लौटा रहा है, ना ही बिस्किट के व्यवसाय में होने वाला मुनाफे का हिस्सा दे रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Exit mobile version