Wednesday, October 30

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।

दीपावली पर्व को देखते हुए नगर निगम प्रशासन हरकत में आ गया है। अब मुख्य मार्गो की दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इसको लेकर आज सुबह से ही निगम का दस्ता सक्रिय हो गया। निगम की टीम पहले केन्द्रीय बस स्टैण्ड के सामने पहुंची, जहां पर दुकानों के आगे आए हुए काउंटर, छज्जे और अन्य सामान को हटवाया। साथ ही सड़क को खुला कराया ताकि राहगीरों को परेशानी नहीं हो। इस मार्ग पर इन दिनों सड़क मरम्मत काम चल रहा है, इसके चलते आवागमन में काफी परेशानी हो रही है।

पीबीएम रोड पर कार्रवाई
नगर निगम का दस्ता दोपहर बाद पीबीएम रोड पर पहुंचा। जहां पर बड़ी संख्या में दुकानदारों ने आगे तक सामान रख रखा है। निगम का दस्ता पहुंचते ही वहां एक बारगी अफरा-तफरी मच गई। निगम की टीम के साथ संबंधित थाने की पुलिस भी मौजूद रही। इस दौरान दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाया गया। कार्रवाई के दौरान निगम प्रदीप चारण, संबंधित थाना अधिकारी, पुलिस और निगम स्टाफ मौजूद रहे। गौरतलब है कि शहर में कई क्षेत्रों में अतिक्रमण की भरमार है। फिर बात मुख्य बाजारों की हो, या गली-मोहल्लों की। अभी त्योहार के कारण दुकानों के आगे अतिरिक्त सामान रखते हैं, इससे आवागमन प्रभावित होता है। बड़ा बाजार से लक्ष्मीनाथजी मंदिर और जाने वाली सड़क पर भी दुकानो की भरमार है, इस कारण सुबह शाम के समय जाम की स्थिति बनी रहती है।

Exit mobile version