बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज
बीकानेर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन के बीच रेल पटरियों से छेड़छाड़ का एक मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार चौखुंटी क्षेत्र में रेल पटरियों को आपस में जोड़ने वाली फिश प्लेट के ज्वाइंटर को खोल दिया गया था। बदमाशों की हरकत के बारे में आसपास के युवकों को पता चला तो वो दौड़कर मौके पर पहुंचे। तब तक बदमाश भाग गए लेकिन युवकों ने फिर से इन स्क्रू को जोड़ने का काम किया।
लोगों को ये बात पता चली तो उन्होंने तत्काल ही रेलवे प्रशासन को सूचना दी और अपने स्तर पर वापस इन ज्वाइंटर को लगाने का काम भी किया। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि यह नशेड़ियों की करतूत है। अब पता लगाया जा रहा है कि फिश प्लेट से छेड़छाड़ किसी साजिश के तहत हो रही थी या फिर सिर्फ लोहे की चोरी की नीयत से ऐसा किया गया। घटना रविवार शाम करीब छह बजे की है।
घटना की सूचना के बाद लालगढ़ रेलवे स्टेशन के रेलवे सुरक्षा बल (आपीएफ) थाना प्रभारी उषा निरंकारी भी मौके पर पहुंची। उन्होंने आसपास के लोगों से सिरफिरे युवकों के बारे में पूछताछ की, लेकिन देर रात तक अज्ञात युवकों की पहचान नहीं हो पाई। स्थानीय लोग इसे रेल हादसे की साजिश बता रहे थे, जबकि आरपीएफ पुलिस अभी जांच की बात कह रही है।दरअसल, चौखूंटी क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोहे की दुकानें है, ऐसे में स्क्रू कसने और उसके उपकरण भी तुरंत मिल गए।