Friday, November 22

बीकानेर।

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम शनिवार सुबह 11 बजे से रवींद्र रंगमंच पर आयोजित किया जाएगा। इससे जुड़ी सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। उत्सव के राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जयपुर में लगभग 20 हजार नए सरकारी कार्मिकों को संबोधित करेंगे।

सभी जिले वीडियो कांग्रेस के माध्यम से इससे जुड़ेंगे। रोजगार विभाग के उपनिदेशक हरगोबिंद मित्तल ने बताया कि समारोह के लिए जिले के 777 कार्मिकों की भागीदारी रहेगी। इसके लिए 9 विभागों के इन कार्मिकों को आमंत्रित किया गया है। इनमें सर्वाधिक 566 अभ्यर्थी शिक्षा, 112 चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, 68 वन, 10 गृह तथा 4 कॉपरेटिव विभाग के हैं। सभी अभ्यर्थियों को सुबह 10 बजे पहुंचना होगा। रोजगार विभाग की और से क्यूआर कोड के माध्यम से इनका पंजीकरण किया जाएगा। पंजीकरण के बाद इन्हें वेलकम किट दी जाएगी।

इसमें मुख्यमंत्री का संदेश, लोकसेवक के कर्त्तव्य, दायित्व और अपेक्षाएं पुस्तिका आदि होंगी। उन्होंने बताया कि आमंत्रित युवाओं में से 102 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की घोषणा मुख्यमंत्री की और से समारोह के दौरान की जाएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री युवाओं से संवाद भी करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने शुक्रवार को तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश अनुसार सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहें।

Exit mobile version