Sunday, September 22

बीकानेर। Rajasthan Pulse News

उधार लिये रुपयों का ब्याज नहीं चुका पाने पर एक बुजुर्ग की कृषि भूमि हड़पने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस संबंध में परिवादी हाल में मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी, मूल नोखा के सत्यनारायण पंचारिया(उम्र 80 वर्ष) ने नया शहर थाने में रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी का आरोप है कि उन्होंने पारसमल बिश्नोई व उसके भाई संजय कुमार और उनके पिता बंशीलाल बिश्नोई से एक लाख रुपए ब्याज पर लिये थे और उसके बदले परिवादी और उसके बेटे बजरंग लाल के नाम से दो-दो खाली चैक व स्टांप दिए थे।

परिवादी ने प्रतिमाह ब्याज भी अदा किया था, लेकिन किसी कारणवश ब्याज नहीं भर पाने के कारण उक्त लोगों ने छल पूर्वक परिवादी की ओर से दिए गए स्टांप पर कुटरचना कर उनकी कृषि भूमि को हड़पने के उद्देश्य से स्पेशिफिक परफोरमेन्स का दावा न्यायालय में कर दिया। आरोप है कि अभियुक्त मिलकर फर्जी तरीके से परिवादी की कृषि भूमि हड़पना चाहते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Exit mobile version