Wednesday, October 30

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।

पोकरण के समीप स्थित आशापुरा माताजी मंदिर में आज से नवरात्रा मेला शुरू हुआ। इसको लेकर बीकानेर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आशापुरा के लिए बसों और निजी वाहनों से रवाना हुए है। वहां मां आशापुरा की पूजा अर्चना करेंगे।  दशमी (13 अक्टूबर) को जात-झडुला की परम्परा निभाई जाएगी। साथ ही उसी दिन रात को मां आशापुरा का महा प्रसाद होगा।

भक्तों के लिए चलेगा भंडारा
मां आशापुरा मंदिर में जाने वाले वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर आज बीकानेर से आशापुरा भंडारा सेवा समिति, ट्रस्ट बीकानेर के कार्यकर्ता आज रवाना हुए। समिति के साथ खाद्य सामग्री के ट्रक भी रवाना किए गए। अध्यक्ष श्याम सुंदर जोशी ने बताया कि भंडारा पहले भी चलता था, लेकिन बीते 40 साल से यह नियमित सुचारु रूप से चल रहा है। भंडारे में श्रद्धालुओं को भोजन की सुविधा प्रदान की जाएगी। अध्यक्ष के अनुसार मंदिर परिसर में यह भंडारा 11 से 14 अक्टूबर तक चलेगा।

Exit mobile version