बीकानेर, राजस्थान प्लस न्यूज।
बाइक चोरों पर नकेल कसते हुए बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने टीमों को गठन किया था। इसमें आज नया शहर थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने चोरी की गई 32 मोटरसाइकिलें जब्त की है। नया शहर थाने में हुए एक संवाददाता सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक कावेन्द्रसिह सागर ने बताया कि पुलिस टीम ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में इन शातिरों ने कई वारदातें कबूली है। पुलिस बाइक चोरी के कई मामले दर्ज है, इस पर पुलिस काम कर रही है। पुलिस टीम ने तकनीकी संसाधनों और अन्य साधनों से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह आरोपी बाइक चोरी करने के बाद दूसरे जिलों में बेचते थे। पुलिस में इनके खिलाफ और भी कई तरह के अपराधिक मामले दर्ज है।
मामला दर्ज होने के बाद कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 02 अगस्त को परिवादी सुरेश कुमार पुत्र किसनलाल वाल्मिकी, निवासी वेध मघाराम कॉलोनी ने एक लिखित रिपोर्ट लिखवाई थी कि 31 जुलाई को करीबन 12.15 उनके भानजे को कोठारी अस्पताल में दिखाने के लिए लाया था, मोटरसाईकिल लोक करके वो अपने भानजे को लेकर अन्दर चला गया बाइक को उसने कोठारी अस्पताल के पश्चिम वाले गेट के पास खड़ी की थी। लेकिन वापिस 02.45 बजे आकर देखा तो बाइक नहीं मिली। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू की थी।
इनको किया गिरफ्तार
अधीक्षक के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने मुखवीरों से सूचनाएं संकलित की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी सोमराज पुत्र गोपीलाल विश्नोई (23 साल), निवासी, भींयासर, फलोदी और जहीर उर्फ कप्तान उर्फ बाबू उर्फ पुत्र तालिब हसन 21 साल, निवासी मदिना मजिस्द, जोशीवाड़ा और सोनू सांखला पुत्र किशोर कुमार माली, निवासी नत्थूसर बास को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों पर पहले से ही कई तरह के मामले चल रहे हैं।
यह टीम रही सक्रिय
बीकानेर में हो रही वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए गठित की गई टीम में विक्रम तिवाड़ी, नया शहर थानाधिकारी, रणवीर सिंह हैड कांस्टेबल, हंसराज, राजाराम, कृष्ण कुमार, केसरराम, मोहजीत कांस्टेबल ने भागीदारी निभाई। बाइक चोरों को पकड़ने में कांस्टेबल केसराराम और कृष्ण कुमार ने अहम भूमिका अदा की।