Friday, November 22

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) के अनंतनाग में गोली लगने से बीकानेर के पांचू गांव निवासी जवान की मौत का मामला अभी भी सुलझता नजर नहीं आ रहा है। आज दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में ग्रामीण और मृतक के परिजन जयपुर-बीकानेर राष्ट्रीय राज मार्ग पर डटे रहे। परिजनों ने आज भी शव को नहीं लिया।

परिवारजन और ग्रामीणों ने मृतक जवान को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग कर रहे है। परिजनों में इस बात को लेकर रोष है कि बिना कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के जवान की मौत को आत्महत्या बताया जा रहा है। पांचू के रहने वाले जवान रामस्वरूप कस्वां (24) की 25 सितंबर को अनंतनाग में गोली लगने से मौत हुई थी। परिजनों का मानना है कि जवान की मौत ड्यूटी के दौरान ही हुई है, ऐसे में उसे शहीद का दर्जा मिलना चाहिए। फिलहाल आज दूसरे दिन भी राष्ट्रीय राज मार्ग पर जाम होने के कारण यातायात को दूसरी तरफ डायवर्ट किया गया है।

बस और ट्रक जयनारायण व्यास कॉलोनी और सार्दुल कॉलोनी से होकर निकल रहे हैं। उधर, छोटे वाहनों को पब्लिक पार्क के अंदर से निकाला जा रहा है। स्कूल बस और ऑटो को भी आज सुबह परेशानी का सामना करना पड़ा। धरने पर ग्रामीणों, परिजनों के साथ ही कई जनप्रतिनिधि और पार्टी के नेता भी पहुंचे हैं।

धरने पर पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल, नोखा विधायक सुशीला डूडी, डूंगरगढ़ के पूर्व विधायक गिरधारी महिया, देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग भी पहुंचे। धरने पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और चूरू सांसद राहुल कस्वां के पहुंचने की संभावना है।

Exit mobile version