बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज़।
बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता की समाप्त कर दी गई है। यह जानकारी राजस्थान स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन जयपुर (राजस्थान) के अध्यक्ष नवीन यादव ने गुरुवार को एक लेटर जारी करके रजिस्ट्रार बीकानेर सहकार भवन व जिला खेल अधिकारी बीकानेर को प्रतिलिपि भेजकर दी है। पत्र की प्रतिलिपि एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष अरुण व्यास को भी भेजी गई है।
खिलाड़ियों के लिए जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं पिछले 6 वर्षों से नहीं कराई गई है । बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा पिछले कई वर्षों से वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट नहीं कराई गई है ना ही राजस्थान स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन को इस संबंध कोई रिपोर्ट प्रस्तुत की है। राजस्थान स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा मौखिक रुप से अनेकों बार जिला प्रतियोगिता कराने सहित वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट करने तथा खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए के बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन को समय-समय पर चेताया गया था लेकिन आपने सभी चेतावनियों को जानबूझकर नजरअंदाज किया गया ।
बता दें कि बीकानेर शहर के खिलाडियों द्वारा बहुत समय से बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की शिकायतें लिखित में एडवोकेट त्रिलोक नारायण पुरोहित व बीकानेर के अन्य जिम संचालक द्वारा सहकार भवन को बहुत समय से की जा रही है। वाईएनपी जिम के व्यवस्थापक एडवोकेट त्रिलोक नारायण पुरोहित ने राजस्थान बॉडी बिल्डिंग के अध्यक्ष नवीन यादव से फोन पर वार्ता की ओर बीकानेर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता खत्म करने पर अध्यक्ष नवीन यादव का आभार व्यक्त किया।