Saturday, November 23

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज़

पिछले कुछ समय से देशभर में बड़ी संख्या में विभिन्न तरीको से साइबर धोखाधड़ी की जा रही है। पुलिस मुख्यालय साइबर क्राइम, राजस्थान द्वारा चलाये जा रहे साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत, साइबर थाना बीकानेर टीम ने बी. जे. एस. रामपुरिया जैन महाविद्यालय, बीकानेर  में साइबर सुरक्षा से संबंधित वर्कशॉप आयोजित की गई। इस वर्कशॉप में कॉलेज के विभिन्न विषयों को अध्ययन करने वाले छात्र-छात्रों एवं व्याख्याताओ ने भाग लिया।

गोविंद व्यास पुलिस निरीक्षक ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बारे में बताया और उन्होंने इसका साइबर अपराध में किस प्रकार प्रयोग हो सकता है, इसकी जानकारी दी साथ ही पुलिस द्वारा दिन-प्रतिदिन किये जाने वाले साइबर अपराध के अनुसंधान से उत्पन्न अनुभव भी उदाहरण के माध्यम से साझा किये तथा कानूनी प्रावधानों से अवगत करवाया ऑन लाईन मित्रता और सॉशल मीडिया पर अपनी जानकारी कम से कम साझा करने पर उन्होने जोर दिया । 

शिवकुमार शर्मा, प्रोग्रामर द्वारा पी.पी.टी. तथा अपने पेशेवर अनुभव के माध्यम से  छात्राओं को साइबर अपराध, सावधानियां तथा राहत तंत्र से अवगत कराया एवं साइबर अपराध होने की दशा में रखी जाने वाली सावधानियों तथा बचाव के उपाय भी बताए । वर्कशॉप के अंत में छात्र-छात्रों के विभिन्न प्रश्नों एवं आशंकाओं का समाधान किया गया। छात्र-छात्रों को साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में करियर हेतु तैयारी तथा संभावनाओं के सदंर्भ में मार्गदर्शन भी किया । इतिहास विभागाध्यक्ष महेन्द्र पंचारिया और वाणिज्य विभाग के डॉ. मनोज सेठिया ने एसी वर्कशाप से व्यक्तिगत और सामाजिक सुरक्षा के लिए आवश्यक बताया ।         

कम्प्यूटर विभागाध्यक्ष अनिल लाटा ने जिला पुलिस एवं साइबर पुलिस स्टेशन का धन्यवाद ज्ञापित किया और ऐसी ही वर्कशॉप अभिभावकों के लिए भी आयोजित करने का अनुरोध किया ।

Exit mobile version