Sunday, September 22

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज़

जिले के अलग-अलग थानों में बीती रात तक कई तरह के अपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इसमें बाइक चोरी, ऋण की राशि हड़पने, दूध में मिलावट कर रुपए उठाने सहित कई मामले सामने आए हैं। यहां प्रस्तुत है इनका संक्षिप्त विवरण।

बैंक लोन उठाया, परिवादी को नहीं दिया
बैंक से लोन दिलाकर राशि हड़पने का एक मामला नया शहर थाने में दर्ज किया गया है। इस संबंध में परिवादी गोपेश्वर बस्ती निवासी योगेन्द्र भादाणी ने रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी का आरोप है कि मनोज व्यास जो लक्ष्मी एन्टरप्राईजेज का प्रोपराईटर है, वहीं एचडीएफसी बैंक, जयनारायण व्यास शाखा में एसओ बालमुकंद व्यास ने अपराधिक साजिश रचकर प्रार्थी को इलेक्ट्रोनिक सामान पर ऋण दिलाने के नाम पर खाली कागजों पर हस्ताक्षर करवा लिये और ऋण की राशि स्वीकृत करवा कर खुद उठा ली। साथ ही इलेक्ट्रोनिक सामान भी नहीं दिया।

दूध में की मिलावट,  अवैध रूप से रुपए प्राप्त किए
मिलावटी दूध देकर रुपए हासिल करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी बिग्गा बास रामसरा, श्रीडूंगरगढ़ में मोदी डेयरी के प्रभारी रामनारायण बिश्नोई ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि कमाल अहमद पुत्र सालम खान ने बिग्गाबास में 1 मई से 30 जून तक दूध में मिलावट कर अवैध राशि प्राप्त की है।

रोडवेज चालक पर लापरवाही बरतने का आरोप, टक्कर से युवक की मौत
बस की टक्कर से युवक की मौत का मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी सुजानगढ़ निवासी महेन्द्र पुत्र सुरजाराम ने लूणकरणसर थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि 21 जुलाई को भादू भाई होटल के समीप रोडवेज बस न.आरजे 14 पीई-5129 के चालक ने गफलत और लारवाही से टक् क र मार दी जिससे प्रार्थी के भतीजे की मौत हो गई।

राजकार्य में बाधा डाली, मारपीट
राजकार्य में बाधा डालने का एक मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी श्रीबालाजी निवासी सूर्यमल पुत्र भीमदान ने नोखा थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि 21 जुलाई को देसलसर फांटा, भामटसर में अज्ञात आरोपी ने परिवादी के साथ मारपीट की और राजस्व राशि छीन ली, राजकार्य में बाधा डाली।

नहीं थम रही बाइक चोरी, भ्रमण पथ से किया हाथ साफ
मोटरसाइकिल चोर अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला सदर थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी रानीसर कुआं के सामने वाली गली, रानीसर बास निवासी भवानी शंकर सुथार पुत्र राजेश का आरोप हैकि उनकी मोटरसाइकिल म्यूजियम सर्किल, भ्रमण पथ के पास खड़ी थी, जिसे कोई अज्ञात चुराकर ले गया।

Exit mobile version