Sunday, September 22

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज़

जिले में बीती रात तक कई अपराधिक मामले दर्ज किए गए है। अलग-अलग थानों में कई प्रकरण सामने आए हैं। इसमें अपहरण कर मारपीट करने, धोखाधड़ी कर रुपए हड़पने, मोटरसाइकिल चोरी करने, कूटरचित दस्तावेज से पट्टा बनाने सहित कई प्रकरण दर्ज हुए है, यहां प्रस्तुत है उनका संक्षिप्त विवरण।

अपहरण कर मारपीट की, नग्न वीडियो बनाने और नकदी छीनने का आरोप
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में अपहरण कर मारपीट करने का एक मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी रामनगर बास, सरदारशहर निवासी शिशपाल पुत्र प्रेमाराम जाट ने श्रीडूंगरगढ़ में इस आश्य की रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि 18 जुलाई को सरदारशहर निवासी चांदरतन स्वामी, मुकेश स्वामी और पांच अन्य लोगों ने मिलकर जबरन प्रार्थी को गाड़ी में डाल लिया और उसके साथ थाप मुक्कों से मारपीट, लाठियों से मारपीट की। आरोप है कि उसे जबरन शराब और पैशाब पिलाया। कपड़े उतारकर उसका नग्र वीडियो बनाया साथ ही १६ हजार रुपए, सोने की अंगूठी भी जबरन निकाल कर ले गए। परिवादी को नग्न अवस्था में रात के समय झंवर बस स्टैण्ड पर फैंक कर चले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

धोखाधड़ी से लाखों रुपए हड़पे, महिला के साथ मारपीट का आरोप
धोखाधड़ी का एक मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में जरिए न्यायालय से दर्ज किया गया है। इस संबंध में परिवादी शिवबाड़ी निवासी मनोहर कंवर पुत्र भैंरू सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि मार्च २०२०-२०२४ तक में अरुण कुमार स्वामी, मीना पत्नी अरुण कुमार, निवासी विद्या कुंज स्कूल के पास, शिवबाड़ी ने परिवादी का विश्वास पात्र होने का फायदा उठाकर अपनी जरुत बताकर धोखाधड़ी कर ७ लाख ५० हजार रुपए उधार लिए और अब वापिस नहीं दे रहा है। इस बात का उल्हाना देने के लिए परिवादी की पुत्र वधु गई, तो उसके साथ भी मारपीट की।

आभूषण बनाने के लिए दिया सोना हड़पने का आरोप, मामला दर्ज
जेवरात बनाने के लिए दिया सोना हड़पने का एक मामला जेएनवीसी में दर्ज किया गया है। परिवादी सुदर्शना नगर निवासी मनीष सोनी पुत्र राजेन्द्र रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी का आरोप है कि सुनारों की गुवाड़ निवासी परशुराम सोनी उर्फ सुदर्शन , कोमल सोनी पत्नी परशुराम को १२ जून को ५५ ग्राम सोना दिया था। आरोप है कि अप्रार्थीगणों ने नहीं तो जैवरात बनाकर दिए, ना ही रुपए लौटाए। धोखाधड़ी कर सोना हड़प लिया।

शहर से दो बाइक चोरी, मामले दर्ज
बाइक चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन मामले सामने आ रहे हैं। ताजे दो मामले नया शहर थाने में दर्ज किए गए है।

पहला मामला : सिविल एयरपोर्ट, नाल निवासी परिवादी संतोष कुमार ने दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि कोठारी अस्पताल के पास से 18 जुलाई को उनकी मोटरसाइकिल कोई अज्ञात चुराकर ले गया।

दूसरा मामला : विनोबा बस्ती निवासी परिवादी मालचंद सोलंकी पुत्र मेघराज ने दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि 15 जुलाई को सुबह 11 बजे उनकी मोटरसाइकिल कोठारी अस्पताल के समीप से चोरी हो गई।

वाहन की टक्कर से एक की मौत, मामला दर्ज
सडक़ दुर्घटना का एक मामला पांचू थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी भादला निवासी भागीरथ पुत्र शंकरलाल मेघवाल ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि १८ जुलाई को पिकअप चालक लक्ष्मणराम ने लापरवाही से गाड़ी चलाकर परिवादी की मोटरसाइकिल को टक्कर मारी जिससे परिवादी की पत्नी व पुत्र के गंभीर चोटे आई और उपचार के दौरान परिवादी के पुत्र पीयूष उर्फ मनीष की मौत हो गई।

कूटरचित दस्तावेज तैयार कर घर का फर्जी पट्टा बनाने का आरोप
कोटगेट थाना क्षेत्र में कूटरचित दस्तावेज बनाकर एक महिला के मकान का पट्टा बना लेने का मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादिया औद्योगिक क्षेत्र, रानी बाजार निवासी अमरजीत कौर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादिया का आरोप है कि श्रवण कुमार बिश्नोई, परवेज अख्तर, सुरेन्द्र कुमार और जेईएन ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर लिए और मकान का पट्टा बनाकर बिजली का कनेक्शन भी ले लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

खेत में पोली हाउस लगाने के नाम पर धोखाधड़ी,राशि खुर्द-बुर्द करने का आरोप
खेत में पोली हाउस लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का एक मामला सामने आया है। परिवादी सर्वोदय बस्ती निवासी मनोज गहलोत पुत्र सत्यानंद ने मुक्ता प्रसाद नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि कृषि किरण एग्रोटेक, सम्बलुर, उदयपुर जरिए प्रोपराइटर शंकर जोशी, निवासी सगतड़ा, सम्बलुर ने पार्थी मनोज गहलोत को विश्वास में लेकर उसके खेत में पोली हाउस लगाने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी की और राशि को खुर्द-बुर्द कर दिया। प्रार्थी की राशि लौटाने से मना भी कर दिया।

Exit mobile version