Friday, November 22

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज़

जिले में बीती रात तक कई तरह के अपराधिक मामले सामने आए हैं। इनको अलग-अलग थानों में दर्ज किया गया है। इनमें धोखाधड़ी, चोरी, सामान खुर्दबुर्द करने सहित प्रकरणों का यहां पर संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत है।

गाड़ी लेकर ऋण नहीं चुकाया
वाहन लोन नहीं चुकाने का एक मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी प्रशांत शर्मा, निवासी सुभाषुपरा ने सदर थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि 8-9 सितम्बर 2022 में सुभाषपुरा निवासी नरपत सिंह बड़गुजर, सम्पत सिंह, कोगटा फाईनेंस लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर ने परिवादी से एक चोपहिया वाहन टोयटा कोटक फाईनेंस बैंक से वैध दस्तावेज पर, वैध हस्ताक्षर करवाए बगैर ही फर्जी घोषणा पत्र देकर लोन प्राप्त किया। इसके बाद से आजतक लोन की राशि नहीं चुकाई।

प्लाट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप
धोखाधड़ी का एक मामला नया शहर थाने में दर्ज कराया गया है। गजनेर रोड निवासी रजिया बानो पत्नी हासम अली ने रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादिया का आरोप है कि अशोक व्यास नामक शख्स ने 1 जुलाई को प्लाट दिलाने का कहकर 2 लाख 95 हजार रुपए धोखाधड़ी से ले लिये।

विवाहिता ने फांसी लगाकर की ईह लीला समाप्त, मां ने मृतका के पति के खिलाफ दर्ज कराया मामला
एक विवाहिता के आत्महत्या करने के बाद मुक्ता प्रसाद थाने में पति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में परिवादिया वाल्मिकी गली, लालगढ़ निवासी बेबी पत्नी प्रभूद कुमार वाल्मिकी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि उनकी पुत्र की शादी 15 साल पहले राजेश नामक व्यक्ति के साथ हुई थी। बबीता अपने ससुराल में ही रही थी, पीपर पक्ष का आरोप है कि उनका जंवाई राजेश आए दिन उनकी बेटी के साथ मारपीट करता था। 17 जुलाई की रात को उनकी पुत्री बबीता ने अपने ससुराल में ही फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। रात करीब 11 बजे परिवादिया के दोहिता नीकू ने सूचना दी कि मम्मी ने फांसी लगा ली है। परिवादिया का आरोप है कि उनका दामाद बबीता को लंबे समय से तंग परेशान कर रहा था। पुलिस ने राजेश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

माल सहित ट्रक को खुर्द-बुर्द करने का आरोप
माल से भरे ट्रक को खुद-बुर्द करने का एक मामला सामने आया है। इस संबंध में बीछवाल थाने में एक मामला दर्ज किया गया है। परिवादी आर्दश विद्या मंदिर के सामने, मेहरिया चौक निवासी हनुमानराम बिश्नोई ने रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी का आरोप है कि एक जुलाई को महेन्द्र बिश्नोई, सहीराम, जगदीश, सम्पत बिश्नोई ने परिवादी के ट्रक ट्रेलर में सीटीसी चौधरी ट्रांसपोर्ट कंपनी सूरत से लोहे का स्क्रेप भरकर गाविन्द गढ़ के लिए जाना था, आरोप है कि चालक महेन्द्र बिश्नोई ट्रक को शोभासर चौक से साथियों के साथ मिलकर माल सहित ही खुर्द-बुर्द कर दिया।

Exit mobile version