Sunday, September 22

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज़

जिले के थानों में कई तरह के मामले दर्ज किए गए है। बीती रात तक अलग-अलग थानों में मारपीट, धोखाधड़ी सहित कई प्रकरण सामने आए हैं। यहां प्रस्तुत है उनका संक्षिप्त विवरण।

मारपीट कर बाइक को किया क्षतिग्रस्त
मारपीट का एक मामला सदर थाने में दर्ज कराया गया है। पुरानी गिन्नाणी निवासी परिवादी राजकुमार माली ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि १४ जुलाई को करीब सवा आठ बजे परिवादी का पुत्र सागर अपने दोस्त विशाल के साथ राम-रहीम गली में घर के आगे खड़ा था, इसी दौरान राहुल तंवर, नरेन्द्र सिंह, राहुल उर्फ भानू, राजवीर सिंह, संजय सिंह, दीपेन्द्र सिंह, समुन्द्र सिंह ने मिलकर सागर के साथ मारपीट की, उसकी मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी।

मारपीट कर रुपए छीनने का आरोप
बीछवाल थाने में मारपीट का एक मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में रोही बीछवाल स्थित व्यू विहार कॉलोनी निवासी काननाथ ने रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी का आरोप है कि ओमनाथ पुत्र काननाथ, भजननाथ पुत्र पनानाथ, गंगाबिशन, भगवाननाथ, रामुनाथ, पन्नानाथ, निवासी बम्बलू ने 13 जुलाई को परिवादी के भाई शंकरनाथ के साथ मारपीट की। उसे घर से गाड़ी डालकर ले गए और रुपए छीन लिए।

धोखाधड़ी से लाखों रुपए ठगने का आरोप
धोखाधड़ी का एक मामला नाल थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी राजेश सोनी पुत्र ओमप्रकाश ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि प्रियंका पत्नी सुदीप कुमार और सुदीप कुमार ने मारपीट कर, धोखाधड़ी, आपराधिक षडय़ंत्र रचकर सोने-चांदी के जेवरात और आठ से दस लाख रुपए ऐंठ लिये। पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

लड़की को जबरन गाड़ी में डालकर ले जाने का प्रयास
लड़की को जबरन ले जाने का प्रयास कर परिजनों के साथ मारपीट का एक मामला सामने आया है। परिवादी नौरंदेसर निवासी देवीलाल जाट ने नापासर थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि मनोज पुत्र लालूराम, भंवरलाल पुत्र लालूराम, अशोक कुमार, भागीरथ और ओेमप्रकाश बाना ने 16 जुलाई को रोही नोरंगदेसर में एक राय होकर परिवादी की ढाणी में प्रवेश किया और परिवादी की बहिन को जबरदस्ती गाड़ी में डाल कर ले जाने लगे, इस दौरान परिवादी और उसके मामा के साथ भी मारपीट की, आरोप है कि जान से मारने की नियत से पीछे दौड़ाई।

गाड़ी से 50 हजार रुपए और सोने की चेन छीनने का आरोप
गाड़ी से नकदी चुराने और सोने की चेन छीनकर ले जाने का एक मामला नापासर थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी भंवरलाल जाट ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि तोलराम पुत्र नानूराम, रामेश्वर, रूपाराम, श्रवण, देवीलाल, जयदायाल निवासी नोरंगदेसर व चार अन्य 16 जुलाई को एकराय होकर आए और परिवादी व एक अन्य के साथ मारपीट की। इससे उनको चोटे आई। आरोप है कि गाड़ी भी तोड़ डाली, उसमें रखे 50 हजार रुपए ले गए और ओमप्रकाश के गले से सोने की चेन छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Exit mobile version