Sunday, September 22

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज़

जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बीते रात तक कई तरह के अपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें मारपीट के कई मामले सामने आए हैं। पुलिस से मिली सुबह की रिपोर्ट के आधार पर यहां प्रस्तुत है उन प्रकरणों का संक्षिप्त विवरण।

नशीला पदार्थ खिलाकर मारपीट, जान से मारने का आरोप
गजनेर थाने में मारपीट का एक मामला दर्ज किया गया है। परिवादी बीठनोक निवासी हेमाराम मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि 12 जुलाई को खारीचारणान में रामेश्वरलाल, श्यामलाल, विष्णुराम, सुंदरलाल, संतोष, भागीराम, मूलाराम ने परिवादी के पुत्र को बंधक बनाकर मारपीट कर नशीला पदार्थ खिलाकर मौत के घाट उतार दिया।

रास्ते के विवाद को लेकर मारपीट, एक की मौत
रास्ते के विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक को जान से हाथ धोना पड़ा। इस संबंध में नोखा थाने में मामला दर्ज किया गया है। परिवादी पारवा निवासी राजूराम पुत्र छगनराम मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि पारवा की रोही में 15 जुलाई को गोपालराम, सरिता, कमला, शारदा, शांति पत्नी ओमप्रकाश, ओमप्रकाश, खेराजराम, भीखाराम, बस्तीराम, मूलाराम आदि ने रास्ते के विवाद की बात को लेकर परिवादी और उसके परिवार को जाने से मारने की नियत से लाठी-डंड़ों, कुल्हाड़ी, बर्छी से मारपीट की इससे परिवादी और उसके परिजनों को काफी गंभीर चोटें आई है। वहीं परिवादी का भाई अचलाराम की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

घर में घुसकर मारपीट, जान से मारने की धमकी
मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का एक मामला कोटगेट थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी रानी बाजार,औद्योगिक क्षेत्र निवासी आनंद कुमार कुम्हार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि 13 जुलाई को शाम आठ बजे रवि बिश्नोई हथियार सहित, बजरंग बिश्नोई की मां, उसका भतीजा जो महावीर बिश्नोई का बेटा है परिवादी के घर में घुस गए और लाठी-डंडों से मारपीट की और जाने से मारने की धमकी देकर गए।

मारपीट कर गले से सोने की मूर्ति छीनने का आरोप
मारपीट का एक मामला नया शहर थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी ओमप्रकाश चौधरी, निवासी पारीक चौक ने रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी का आरोप है कि 14 जुलाई की शाम पांच बजे वो और उनका पुत्र जय सारण जस्सूसर गेट के अंदर स्थित पार्क में घूमने गए थे, इस दौरान कृष्णा, वासुदेव, सिद्धार्थ, विक्रम व दो अन्य युवकों ने सरिया, डंडे लेकर आए और मारपीट की व गले में पहनी हुई सोने की हनुमानजी की मूर्ति छीनकर ले गए।

मारपीट कर सोने का पेंडल छीन लिया
सदर थाने में मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। परिवादी निवासी बागवानों का मोहल्ला, पुरानी गिन्नाणी विजय सिंह राठौड़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि 23 अप्रेल को रात 11:50 बजे बीकाणा साफा सेन्टर के पास विशाल सोलंकी, सागर सोलंकी, प्रेम सोलंकी, निवासी बागवानों का मोहल्ला, पुरानी गिन्नाणी ने परिवादी के साथ मारपीट की, गाड़ी के शीशे तोड़ दए और 24 हजार रुपए एक सोने का पेंडल छीनकर ले गए।

घर में घुसकर चोरों ने नकदी पर किया हाथ साफ
चोरी का एक मामला पूगल थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी मोहनदास स्वामी ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि 14 जुलाई को गंगाजली स्थित उनके आवास में कोई अज्ञात चोर घुस गया और संदूक में रखे 7 लाख 90 हजार रुपए, प्रार्थी की पत्नी के गहने, इसमें चांदी के दो कड़े, पांच सौ ग्राम के थे, एक जोड़ी बिछुड़ी, नाक का सोने का कोका, एक सोने की अंगुठी चुराकर ले गया।

Exit mobile version