Monday, November 25

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज़

मारपीट कर रुपए छीनने का आरोप
शराब के लिए पैसे नहीं देने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में रोशनी घर के पास, उदासर निवासी परिवादी नितिन शर्मा ने पर्चा बयान के जरिए व्यास कॉलोनी थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि उदासर निवासी पिन्दूसिंह पत्र मोहनसिंह राजपूत ने ९ जुलाई को उदासर में ठेके पर पास शराब के लिए रुपए मांगे, नहीं देने पर उसने शराब की बोतल परिवादी के मार दी, जिससे उसे चोट लगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

उधर, एक अन्य मामले में भी मारपीट कर रुपए छीनने की वारदात सामने आई है। इस संबंध में कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है। परिवादी चौखूंटी क्षेत्र निवासी अतिकुर्रहमान गौरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि ७ जुलाई को रोहित भाटी व अन्य ने मारपीट की, गाली-गलौच किया और तीन हजार रुपए छीनकर ले गए।

डंपर से जीप टकराई, युवक की मौत, मामला दर्ज
नोखा क्षेत्र में सडक़ पर खड़े डंपर में जीप टकराने से एक की मौत हो गई। इस संबंध में कानपुरा निवासी, मृतक के चाचा शंकरदास साध ने नोखा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि १० जुलाई को उनका भतीजा लालाराम जीप में सवार होकर नागौर से नोखा आ रहा था, इस दौरान चरकड़ा मिस्त्री मार्केट के पास एक डम्पर चालक ने लापरवाही से डंपर को खड़ा कर दिया। आरोप है कि उसने किसी तरह का संकेत भी नहीं रखा, ना ही कोई पत्थर लगाए, ऐसे में उसके भतीजे की जीप डंपर में जा टकरा गई। इस हादसे में उसके भतीजे की मौत हो गई।

धोखाधड़ी कर गाड़ी खुर्द-बुर्द करने का आरोप
धोखाधड़ी का एक मामला नोखा थाने में दर्ज किया गया है। इस संबंध मेंपिथरासर निवासी श्याम सुंदर बिश्नोई ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि २२ अगस्त २०२३ को राजाराम पुत्र मोहनलाल ने धोखाधड़ी कर परिवादी की पिकअप को ले आया और उसे खुर्द-बुर्द कर दिया।

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दम्पत्ती को मारी टक्कर, महिला की मौत, पुरुष घायल
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल सवार दम्पति को टक्कर मार दी। इसमें महिला की मौत हो गई। इस संबंध में मोमासर निवासी बजरंगलाल जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि ११ जुलाई को मोमासर में उसका भाई-भाभी मोटरसाइकिल पर जा रहे थे, इस दौरान अज्ञात वाहन चालक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इसमें भाई के गंभीर चोटे आई और उसकी भाभी सुलोचना की मौत हो गई।

घर में घुसकर नकदी पर किया हाथ साफ
चोरी का एक मामला सदर थाने में दर्ज किया गया है। इस संबंध में परिवादी पॉलिटैक्निक कॉलेज के सामने, सादुलगंज निवासी सुधीर रूपानी पुत्र बृजलाल बिश्नोई ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि 9 से 10 जुलाई के बीच में कोई अज्ञात ने उनके घर के ताले तोडक़र शैक्षिक और अन्य दस्तावेज, कपड़े, 4500 रुपए नकदी और पानी की मोटर चुराकर ले गया।

घर के आगे खड़ी मोटरसाइिकल चोरी
बाइक चोर अपनी कारगुजारियों से बाज नहीं आ रहे हैं। इस संबंध में परिवादी प्रकाशचित्र के के पीछे रहने वाले प्रभाकर गहलोत पुत्र अशोक कुमार गहलोत ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि २३ जून को कोई अज्ञात उसके पिता की मोटरसाइकिल चुराकर ले गया।

Exit mobile version