Sunday, November 24

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज़

जिले के थानों में बीती रात तक कई तरह के मामले सामने आए हैं। अलग-अलग थानों में मारपीट, राजकार्य में बाधा, रुपए हड़पने सहित प्रकरण दर्ज किए गए हैं। यहा प्रस्तुत है संक्षिप्त विवरण।

पार्षद पर राजकार्य में बाधा डालने का आरोप
राजकार्य में बाधा का एक मामला सदर थाने में दर्ज कराया गया है। परिवादी नगर विकास न्यास में तहसीलदार के पद पर कार्यरत सन्नी भाम्भू ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि 12 जुलाई की सुबह उनके नियंत्रण कक्ष में फोन आया तो, वो सूरसागर के समीप फोर्ट डिस्पेंसरी के पास पहुंचे, जहां पर महेन्द्र बडग़ुजर(पार्षद-निवासी हनुमान हत्था) व दो-चार अन्य लोगों ने परिवादी का घेराव कर लिया और उसके साथ मारपीट, गाली ्र-गलौच पर उतारु हो गए। आरोप है कि महेन्द्र ने परिवादी को सरकारी भवन पंम्पिंग हाउस में बंद कर गेट के ताला लगा दिया, इस प्रकार महेन्द्र बडग़ुजर व उसके साथियों ने सरकारी अधिकारी से ड्यूटी पर अपना निर्वहन करने के दौरान हाथापाई की और राजकार्य में बाधा पहुंचाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

फर्जीवाड़ा कर 50 लाख रुपए हड़पे
फर्जीवाड़े से लाखों रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी विवेक नगर निवासी औंकारमल यादव (65 वर्ष), ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि लूणकरणसर निवासी सुनील कुमार डागा पुत्र बाबूलाल, प्रदीप कुमार पुत्र सुनील कुमार डागा, दलाल साहबराम बिश्नोई, निवासी चारणवाला ने बज्जू एसडीएम, तहसील कार्यालय में कर्मचारियों से मिलीभगत कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कराए और हजारों बीघा जमीन का फर्जी आवंटन, फर्जी रसीदें, फर्जी मोहरे बनाकर, फर्जी हस्ताक्षर करके दस्तावेज तैयार कर लिए। आरोप है कि प्रार्थी के साथ फर्जीवाड़ा करके 50 लाख रुपए हड़प लिए। इन लोगों ने स्वयं को लाभ पहुंचाया और प्राथी को हानि पहुंचाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

सडक़ दुर्घटना में महिला की मौत, चालक के खिलाफ मामला दर्ज
सडक़ दुर्घटना का एक मामला गंगाशहर थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी मनोहरसिंह इंदा, निवासी सादुलगंज ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि १२ जुलाई को उनकेबड़े भाई पदमसिंह व भाभी कांता इंदा और रेणू यादव देशनोक से बीकानेर आ रहे थे, इस दौरान नोखा रोड पर चांडक़ पेट्रोल पंप के पास सुबह ११ बजे सामने से आ रही थार गाड़ी के चालक ने लापरवाही से गलत साइड से तेजगति से गाड़ी चलाकर परिवादी के भाई की गाड़ी को टक्कर मार दी, इससे परिवादी की भाभी की मौत हो गई, भाई पदमसिंह और रेणू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका उपचार ट्रोमा सेन्टर में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

मोटरसाइकिल पर रखा रुपयों का बैग चोरी
श्रीडूंगरगढ़ थाने में चोरी का एक मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में परिवादी मामराज पुत्र खेताराम जाट, निवासी सेरुणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि घूमचक्कर सर्किल पर जोधपुर मिष्ठान भंडार के समीप खड़ी मोटरसाइकिल पर रखा रुपयों का बैग कोई अज्ञात चुराकर ले गया।

बस की टक्कर से एक की मौत, चालक पर मामला दर्ज
जामसर थाने में सडक दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया है। परिवादी लूणकरणसर निवासी बलराम पुत्र चुनाराम जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि नगर सेठ धर्मकांटा के पास 11 जुलाई को एक बस आरजे 07 पीबी 7787 के चालक ने गफलत में बस चलाकर कार को टक्कर मार दी। इस दौरान कार में सवार परिवादी के भतीजे की मौत हो गई और तीन-चार अन्य घायल हो गए।

शराब के लिए पैसे नहीं देने पर मारपीट
मारपीट का एक मामला गंगाशहर में दर्ज किया गया है। परिवादी इंद्रा चौक निवासी दिनेश जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि 11 जुलाई को जैन के कॉलेज के आगे शिवराज बिश्नोई, सुनिल लेघा ने उसे रोककर शराब के लिए पैसे मांगे नहीं देने पर मारपीट की।

Exit mobile version