Sunday, September 22

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज़

जिले में बीते 24 घंटे में पुलिस थानों में दर्ज हुए प्रकरणों के आधार पर अपराध समाचारों का समावेश किया गया है। इसमें मारपीट, जमीन खरीद फरोख्त करने, सड़क हादसा, चोरी सहित मामले सामने आए हैं। यहां संक्षिप्त विवरण समाचारों के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है।

1. हादसे में एक की मौत, मृतक की मां ने लगाया कार चालक पर लापरवाही का आरोप
कार चालक की लापरवाही से एक युवक की मौत हो गई। इस संबंध परिवादिया सूरतगढ़ निवासी लक्ष्मी देवी पत्नी रामचंद्र कुम्हार ने एक मामला महाजन थाने में दर्ज कराया है। परिवादिया का आरोप है कि 30 मई को उनका बेटा कार में सवार होकर सूरतगढ़ की तरफ जा रहा था इस दौरान चालक ने कार को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाकर सडक़ पर गाय को टक्कर मारी दी जिससे कार में सवार अजय कुमार की मौत हो गई।

2. शराब के नशे में निजी गार्ड का उत्पात, कॉलोनी निवासी से की मारपीट
गंगाशहर थाने में मारपीट का एक मामला दर्ज किया गया है। इसमें परिवादी गंगा रैजिडेन्सी, सुजानदेसर निवासी रोशन सोलंकी पुत्र परमानंद सोलंकी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि 4 जुलाई को वो अपने घर गंगा रैजिडेन्सी के मुख्य द्वार पर पहुंचे, तो वहां गार्ड ने शराब के नशे में उससे बतमीजी की और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। जाति सूचक गालियां निकाली। निजी गार्ड ने शराब के नशे में अपने चार-पाचं अन्य दोस्तों को बुलाकर परविादी के साथ लोहे के सरिये से मारपीट की।

3. मारपीट कर 50 हजार रुपए छीनने का आरोप
कोलायत थाने में मारपीट का एक मामला दर्ज किया गया है। परिवादी बीठनोक निवासी मुख्त्यार खान पुत्र मुन्ने खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि अयुब खान, सदीक खान, अजय खान निवासी बाप ने सात जुलाई को मोटासर में सिरये, हौकी लेकर केम्पर गाड़ी से नीचे उतार कर जान से मारने की नियत से परिवादी को सरियो व हॉकी से मारपीट करने लगे और गाड़ी की सीट पर रखे 50 हजार रुपए जबदस्ती छीनकर ले गए। आरोप है कि सदीक खान ने परिवादी को धमकी दी कि उनके खिलाफ कार्रवाई की तो अंजाम बुरा होगा।

4. जमीन खरीदने के बाद रुपए नहीं देने का आरोप
परिवादी मेघवाल मोहल्ला, पेमासर निवासी मोहनराम ने बीछवाल थाने में जमीन खरीदने के बाद रुपए नहीं देने का मामला दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि सूरजाराम, निवासी पेमासर रोड, उदासर, अशोक सिंह, निवासी जैतसर, गिरधारी, निवासी राजनगर कॉलोनी, महेन्द्र सिंह, निवासी गांधी चौक, उदासर, कमल सिंह, निवासी मुक्ता प्रसाद ने चेक और पैसे देने का कहकर जमीन खरीद कर रजिस्ट्री करवा ली लेकिन १३ जून से आज तक रुपए नहीं दिए।

5. बिजली के पोल, 33 केवी की लाइनें चोरी
बिजली के सामान चोरी का एक मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी नागौर मूल के निवासी हाल में निजी कंपनी में सुपरवाईजर मोठाराम सारण ने गजनेर थाने में रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि वो बालूराम एंड कंपनी नागौर में सुपरवाइजर का कार्य करता है, उसकी कंपनी ने नाईयों की बस्ती(कोलायत) में नए जीएसएस का कार्य एल एंड टी कंपनी से ठेके पर ले रखा है। जहां से सात जुलाई की सुबह उसने साइट पर जाकर देखा तो बिजली के 19 पोल और दो लाइन डीपी से चोरी थे। कोई अज्ञात चुराकर ले गया।

6. मांगकर ले गए बाइक, वापस नहीं लौटाई
बाइक लेकर वापस नहीं लौटाने का एक मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी रामनगर, उदासर निवासी मांगीलाल मेघवाल ने पांचू थाने में इस्तगासे के जरिए रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि शंकरलाल पुत्र मोहनराम, पाबूराम पुत्र नत्थाराम करीब दो साल पहले उससे मोटरसाइकिल मांग कर ले गए और आजतक वापस नहीं लौटाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Exit mobile version