Saturday, November 23

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज़

धोखाधड़ी से 90 हजार रुपए हड़पे
धोखाधड़ी का एक मामला कोटगेट थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी देशनोक निवासी भगवानदास पुत्र धन्नादास साध ने रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी का आरोप है कि मोहन खत्री, मुकुल खत्री और अरुण ने छलपूर्वक, धोखाधड़ी करके बेइमानी से 90 हजार रुपए उधार पेटे लेकर हड़प लिये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

चोरों ने घर में घुसकर नकदी और जेवरात चुराए
चोरी का एक मामला गंगाशहर थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी उदयरामसर निवासी अजीत यादव ने रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी का आरोप है कि ३ अगस्त को कोई अज्ञात चोर उनके घर के पीछे हिस्से की खिडक़ी तोडक़र अंदर घुस गया और सोने की चेन पांच ग्राम, दो-तीन सोने की अंगुठी, एक चांदी का ब्रेस्लेट, दो चांदी के कड़े, बच्चे के पांव का कड़ा एक जोड़ी, चांदी की दो अंगुठी, तीन जोड़ी चांदी की बिछिया, पांच जोड़ी चांदी की पायल, चांदी की मूर्ति गले की, 30 हजार रुपए नकद, सोने की एक नोज पिन, चांदी का सिक्का, तागडी, चांदी के 10 छल्ले चोरी कर ले गया।

होटल में खाना खाने गया युवक, करंट लगने से मौत
करंट लगने से एक युवक की मौत पर कालू थाने में मामला दर्ज किया गया है। परिवादी ठाकरराम पुत्र बाबूलराम भाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसका भतीजा मुकेश 2 अगस्त को कालू के धर्माराम की महादेव होटल में खाना खाने के लिए रूका, वहां चल रहा फराटा पंखे के तार अव्यवस्थित थे। मुकेश का हाथ पंखे से टच हुआ, जोरदार करंट का झटका, अव्यवस्थित रूप से रखा पंखा मुकेश के ऊपर गिर गया, जिससे करंट फैल गया। अस्पताल में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पिकअप की टक्कर से अधेड़ की मौत, मामला दर्ज
महाजन थाने में दुर्घटना का एक मामला दर्ज किया गया है। परिवादी शेरपुरा निवासी बिरमानंद शर्मा ने रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी का आरोप है कि 1 अगस्त को उनके चाचा शिवदयाल अपनी दुकान से मोटरसाइकिल पर अर्जुनसर से शाम को रवाना होकर शेरपुरा जा रहे थे। इस दौरान करीब एक किमी पहले ऊंट गाड़े को बचाते हुए साइड से निकले तभी पीछे से तेज गति में आ रही पिकअप के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे शिवदायल के चोटे आई। सीएचसी महाजन में इलाज के लिए ले गए, जहां से उन्हें पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

बुजुर्ग महिला को बाइक बिठाकर ले गया, जेवरात व नकदी छीनने का आरोप
नोखा थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला से जेवरात व नकदी छीनने का मामला सामने आया है। परिवादिया कर्मचारी कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय समन्दकंवर पत्नी नानूसिंह रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादिया का आरोप है कि 25 जुलाई को सलूंडिया व सूरपुरा जाने वाले रास्ते पर अज्ञात व्यक्ति ने परिवादिया को घर तक छोडऩे का कहकर मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले गया और जेवरात व पैसे छीन लिये।

सूटकेश का ताला तोडक़र सोने-चांदी के जेवरात चुराए, मामला दर्ज
चोरी का एक मामला नोखा थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी करणीसिंह राजपूत, निवासी चरकड़ा ने रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी का आरोप है कि 2 और 3 अगसत के बीच में उनके घर से कोई अज्ञात चोर अलमारी और सूटकेश का ताला तोडक़र सोने-चांदी केजेवरात चोरी कर ले गया।

धोखाधड़ी से भुजिया ले गया, 12 लाख रुपए से ज्यादा हड़पे
भुजिया खरीद कर उसका भुगतान नहीं करने का मामला सामने आया है। परिवादी ओमप्रकाश बिश्नोई, निवासी रासीसर ने नोखा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि 10 जुलाई को महेश कुम्हार, निवासी नापासर अपने को सेल्समेन व ड्राइवर बताया और शपथ पत्र पर लिखकर भी दिया। साथ ही भुजिया बिक्रय करने की बात कही। आरोप है कि महेश ने परिवादी की फैक्ट्री से भुजिया गाड़ी में भरकर ले गया लेकिन भुजिया के १२ लाख ८ हजार ९५० रुपए लेकर फरार हो गया।

व्यक्ति को जहर देकर मारने का आरोप, बेटी ने दर्ज कराया मामला
पूगल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को जहर देकर मारने का मामला सामने आया है। परिवादी ६६० आरडी, पूगल निवासी रविना पुत्री जयसिंह धानक ने पूगल थाने में इस आश्य की रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादिया का आरोप है कि अनिल कुमार, प्रवीण कुमार ने चार मई को उनके पिता के साथ मारपीट कर जहर देकर हत्या कर दी और जल्दबाजी में उनका अंतिम संस्कार भी करवा दिया।

Exit mobile version