Saturday, September 21

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज़

बीती रात तक थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज किए गए। इनमें से यहां प्रस्तुत संक्षिप्त विवरण।

बाइक चोर काबू नहीं आ रहे हैं। आए दिन वारदातें हो रही है। ताजे दो मामले सामने आए हैं।
पहला मामला : कोतवाली थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी दिनेश कुमार मीणा ने दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसकी बाइक सब्जी मंडी, सार्दूल स्कूल के समीप से २८ जुलाई को अज्ञात चुराकर ले गया।

दूसरा मामला : गंगाशहर थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी भीनासर निवासी विष्णु गहलोत ने रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसकी बाइक सुजानेदसर में एक पंचर की दुकान से कोई अज्ञात चुराकर ले गया।

मजदूरी कार्य करवाकर रुपए हड़पने का आरोप, मामला दर्ज
सोलर कंपनी में लेबर कार्य करने के बाद रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। परिवादी बंगलानगर निवासी मूलदास साध ने इस संबंध में नाल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई । परिवादी का अरोप है कि भोमसिंह नामक शख्स ने उससे ८००० पाईलिंग में लेबर काम जेक्शन सोलर कंपनी में दिया था। प्रार्थी मूलदास ने लेबर का कार्य मार्च २०२४ में ही पूरा कर दिया। इसके बाद जब हिसाब मिलाया तो, प्रार्थी के ११ लाख ५० हजार रुपए बने, आरोप है कि भोमसिंह ने रुपए देने से मना कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

राह चलते का मोबाइल छीना
शहर में झपट्टा मार गेंग सक्रिय है। आए दिन छीना-झपटी की घटनाएं हो रही है। ताजा मामला सदर थाने का सामने आया है। परिवादी दासौड़ी निवासी नत्थूदान चारण ने रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी का आरोप है कि ३० जुलाई को सुबह छह बजे वो सूरसागर के समीप करणी माता मंदिर के आगे जूनागढ़ की तरफ मोबाइल पर बात करते हुए पैदल जा रहा था, इस दौरान पीछे मुंह पर कपड़ा बांधे आए बाइक सवार दो लोगों ने मोबाइल पर झपट्टा मारा और छीन कर भाग गए।

धोखाधड़ी करने का आरोप
धोखाधड़ी का एक मामला सदर थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी १० केडब्लूएम, घड़साना निवासी हरसहाय जाट ने रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी का आरोप है कि २३ जुलाई को यूआईटी में बजरंलाल जोशी, निवासी कोलासर, पेम्पाराम, निवासी जोधपुर, कैलाशचंद्र, कोलायत, सत्य नारायण उपाध्याय, ने कृषि भूमि को हड़पने की नियत से धोखाधड़ी करते हुए प्रार्थी के कूटरचित दस्तावेज तैयार करके प्रार्थी के नाम से एक फर्जी मुखत्यारनामा तैयार कर बैयनामा पंजीबद्ध करवा दिया।

जान से मारने की नियत से पीछा करने का आरोप
श्रीडूंगरगढ़ थाने में बाइक क्षतिग्रस्त करने और गाडिय़ां पीछे दौड़ाने का मामला दर्ज किया गया है। परिवादी लखासर निवासी रामकिशन जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि २८ जुलाई को हेमासर की रोही में अज्ञात लोगों ने परिवादी को जान से मारने की नियत से पीछे गाडिय़ां दौड़ाई और उसकी मोटरसाइकिल के ऊपर से गाडिय़ां निकालकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया।

मारपीट करने कर बाइक को टक्कर मारी
मारपीट का एक मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी धीरेदेसर चोटियान निवासी भंवरलाल जाट ने आरोप लगाया है कि मुकेश जाट, नरेन्द्र जाट तीन-चार अन्य ने मिलकर २७ जुलाई को शेराराम की फैक्ट्री के पास रास्ता रोककर जान से मारने की नियत से उसकी बाइक को टक्कर मारी और प्राथी व उसके साथी के साथ मारपीट की, प्रार्थी की ढाणी में जाकर उसके परिवार के साथ गाली-गलोच किया और धमकियां दी।

युवक से मारपीट, गई जान
मारपीट का एक मामला जामसर थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी कालासर निवासी किशनसिंह राजपूत (२९) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि उम्मेदसिंह, योगेन्द्र सिंह, शंकर सिंह, गोविन्दा सिंह, प्रभू सिंह ने एकराय होकर गाड़ी में सवार होकर प्रार्थी के घर में दीवार तोडक़र प्रवेश किया। आरोप है कि इस दौरान परिवादी के भाई के साथ मारपीट की इसमें उसकी जान चली गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

कुल्हाड़ी के वार से महिला के सिर पर लगी चोट
मारपीट का एक मामला बज्जू थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी गोगडियावाला हाल आरडी १०४५ निवासी मलसिंह पुत्र भगवानसिंह राजपूत ने रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी का आरोप है कि २९ जुलाई को वो बाइक लेकर अपने घर आए तो देवीसिंह, महेन्द्र सिंह, पुत्र भगवानसिंह, नरपतसिंह, पर्वतसिंह ने परिवादी, उनकी पत्नी दुर्गाकंवर पुत्र निम्बू पर कुल्हाड़ी और लाठियों से वार किया जिससे परिवादी और उसकी पत्नी के सिर पर चोट आई है।

Exit mobile version