बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज़
बीती रात तक जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज हुए मामलों का यहां संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत है।
पिस्तौल से फायर किया, जान लेवा हमले का आरोप
पिस्तौल से फायर करने का एक मामला सदर थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी राम-रहीम गली निवासी राजकमार पुत्र जीयाराम माली ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि 28 जुलाई की रात 8 से 10 बजे तक राजवीर उर्फ चुकसा, विजयसिंह, राजेन्द्र सिंह, दीपेन्द्र सिंह, गजेन्द्र सिंह, दुष्यंतसिंह, राहुल तंवर उर्फ बाबूसिंह ने प्रार्थी के पुत्र सागर को मोबाइल पर धमकी दी थी कि आज वो बचेगा नहीं, तेरा अंतिम दिन है। कुछ ही देर बाद पार्थी के घर पर पत्थर फेंके। अचानक हुए हमले से परिवादी ने चौंककर बाहर देखा तो राजवीर उर्फ चुकसा ने परिवादी के ऊपर पिस्तौल से फायर किया, अपना बचाव करते हुए प्रार्थी नीचे बैठ गया, तो गोली ऊपर से निकल गई। आरोप है कि विजय सिंह, राहुल तंवर, राजेन्द्र सिंह और उसके साथ दो-तीन महिलाएं भी थी जिन्होंने परिवादी और उसके पुत्र को जान से मारने की नीयत से फायरिंग की और पत्थरों से हमला किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
एकराय होकर मारपीट, दस हजार रुपए छीनने का आरोप
मारपीट का एक मामला जामसर थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी बम्बलू निवासी रातरतन जाट ने रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी का आरोप है कि केशराराम, कैलाशराम, जैसाराम ने 29 जुलाई को फौजदारान बास में एकराय होकर परिवादी के साथ मारपीट की, मोबाइल, सोने की चेन और 10 हजार रुपए छीनकर ले गए।
बस के रुट को लेकर मारपीट
रुट को लेकर मारपीट करने एक मामला नोखा थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी कुम्हारों को मोहल्ला निवासी श्रवण प्रतापत ने रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी का आरोप है कि 27 जुलाई को उसके साथ लोक परिवहन बस परिचालक व आठ-दस अन्य लोगों ने रुट को लेकर धमकी दी और मारपीट कर टिकट मशीन तोड़ दी। परिवादी ने खेराजराम और आठ-दस अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
वाहन की टक्कर से एक की मौत
नोखा थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक शख्स की मौत हो गई। मृतक के भाई पेमाराम ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया है। परिवादी का अरोप है कि 19 जुलाई को उसका भाई सडक़ किनारे खड़ा था, जिसकों अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाकर टक् कर मार दी जिससे वो घायल हो गया, लेकिन अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।