Friday, November 22

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज़

बाइक चोर अपनी कारगुजारियों से बाज नहीं आ रहे हैं। मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। ताजे दो मामले सामने आए है।
पहला मामला :
पीबीएम के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल से बाइक चोरी का मामला परिवादी भंवरलाल वर्मा, निवासी छींपों मोहल्ला ने दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बाइक 27 जुलाई को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और ईएनटी अस्पताल के बीच में रोड पर खड़ी की जिसे कोई अज्ञात चुरा कर ले गया।

दूसरा मामला : खाजूवाला निवासी सतनाम पुत्र रामकुमार ने खाजूवला थाने में दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 30 जुलाई को उसकी दुकान के पास खड़ी मोटरसाइकिल कोई अज्ञात चुराकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

गाड़ी रोककर मारपीट, रुपए छीने
मारपीट का एक मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी पवन सिंह पुत्र जगदीश राजपूत, निवासी राजलदेसर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि 1 अगस्त को डूंगर कॉलेज के गेट पर रामचंद्र भादू और पांच-दस अन्य ने उसकी गाड़ी रुकवाई और मारपीट की। साथ ही रुपए भी छीन कर ले गए।

जाति सूचक गालिया निकाली, मारपीट करने का आरोप
मारपीट का एक मामला कालू थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी कालूराम ने
पर्चा बयान से रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी का आरोप है कि ३१ जुलाई की शाम को नत्थुनाथ, दोलनाथ, निवासी धीरदान ने जाति सूचक गालिया निकाली, जान से मारने की धमकी दी। लोहे की राड से हाथ पर चोट मारी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

घर में घुसकर जेवरात पर किया हाथ साफ, मामला दर्ज
चोरी का एक मामला कालू थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी रामप्रताप उर्फ परताराम ब्राह्मण ने रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी का आरोप है कि 27 जुलाई की रात को अज्ञात चोरों ने उसके घर में घुसकर सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चुराकर ले गए।

Exit mobile version