Wednesday, October 30

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।

आत्म हत्या के लिए मजबूर करने का आरोप
आत्महत्या के लिए मजबूर करने का एक मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी भिवानी, हरियाणा निवासी रोशनी पत्नी नानक सिंह जाट ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि मंजू पत्नी विनोद, मोहनलाल, बजरंगलाल ने परिवादिया के पुत्र को तंग परेशान किया और आत्म हत्या करने पर मजबूर कर दिया, इससे परिवादिया के पुत्र विनोद ने नौ सितंबर को ट्रेन कटकर अपनी जान दे दी।

मारपीट कर 15 हजार रुपए छीने, मामला दर्ज
मारपीट का एक मामला नोखा थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी बंधाला निवासी राजकुमार पुत्र हेतराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि प्रेम, रामनिवास, मनोज ने एक राय होकर प्रार्थी के साथ मारपीट की और कैम्पर से टक्कर मारी व 15 हजार रुपए छीनकर ले गए।

पत्नी ने पति के खिलाफ मारपीट का दर्ज कराया मामला
मारपीट का एक मामला नया शहर थाने में दर्ज किया गया है। परिवादिया नत्थूसर गेट के अंदर निवासी अल्का पत्नी वरुण ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उसके पति वरुण ने नशे में धुत होकर सभी के सामने 27 सितंबर को लकड़ी से उसके साथ मारपीट की और गंदी गालियां निकाली। आरोप है कि 22 से 27 अगस्त तक में चार बार परिवादिया के साथ मारपीट की।

आलमारी का ताला तोड़कर जेवरात चुराए
चोरी का एक मामला देशनोक थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी गीगासर निवासी रणजीतसिंह राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि अज्ञात लोगों ने 28 सितंबर को उनके घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात व नकदी रुपए चुराकर ले गए।

मारपीट कर महिला को नहर में गिराने का आरोप, मृतका के पिता ने दर्ज कराया मामला
महिला को नहर में गिराने का एक मामला छत्तरगढ़ थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी भगवानाराम धानक, निवासी अरडावता, झुंझुनू ने रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी का आरोप है कि अनूप धानक, निवासी 660 आरडी, सुंदर धानक, सियासर, शंकर धानक, कांता पुत्री हरिराम धानक और अन्य  निवासी सियासर, पचकोसा, छत्तरगढ़ ने प्रार्थी की पुत्री के साथ मारपीट की, आरोप है कि अनूप धानक ने परिवादी की पुत्री रेणूको गाड़ी सहित नहर में गिरा दिया और खुद गाड़ी से कूद गया इससे प्रार्थी की पुत्री की मौत हो गई।

Exit mobile version