Sunday, September 22

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज़

बीती रात तक अलग-अलग थानों में कई तरह के अपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए है। यहां प्रस्तुत है उनका संक्षिप्त विवरण।

मॉडल की मौत, पिता ने दर्ज कराया हत्या का मामला
इंस्टाग्राम मॉडल ईशप्रीत की मौत प्रकरण में नया मोड सामने आया है। अब मॉडल के पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए मुक्ता प्रसाद मामला दर्ज कराया है। ईशप्रीत के पिता खतुरिया कॉलोनी निवासी गुरदीप सिंह का आरोप है कि जयराज तंवर नामक श्ख्स उनकी बेटी पर लंबे समय से शादी के दबाव बना रहा था। लेकिन उनकी बेटी ने जयराज के साथ शादी से इंकार करने पर जयराज तंवर ने उनकी बेटी को अपने कमरे पर ले जाकर उसे कमरे बंद कर उसके साथ मारपीट कर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और उसकी बॉडी को फंदे पर लटका दिया, कमरे से एक पिस्तौल भी मिली थी। गौरतलब है कि घटना 25 जुलाई रात की कुंज कॉलोनी की बताई जा रही है। पुलिस ने चौतीना कुआं निवासी जयराज तंवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

वाहन चोर गिरोह सक्रिय, एक बाइक और टैक्सी पर किया हाथ साफ
जिले में वाहन चोर गिरोह सक्रिय है। आए दिन बाइक चोरी की वारदातें सामने आ रही है। दो ताजे मामले सामने आए हैं, इनमें चोरों ने टैक्सी पर ही हाथ साफ कर दिया।

पहला मामला : मेघासर निवासी हरिशंकर पुत्र पूनमचंद ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 27 जुलाई को सुबह 4:55 से 5:00 बजे के बीच में उनकी मोटरसाइकिल आपातकालीन पीबीएम के सामने स्टाफ पार्किंग में खड़ी थी। वह सुबह पांच बजे आपातकालीन से पर्ची लेकर बाहर आया तो उसकी मोटरसाइकिल अज्ञात चोर चुराकर ले गया।

दूसरा मामला : मोहता सराय निवासी मोहम्मद नदीम रंगरेज ने कोतवाली में दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि पंकज कुमार नामक शख्स बिना बताए उनकी टैक्सी चोरी कर ले गया।

थार जीप ने पति-पत्नी को मारी टक्कर, पति की मौत
सडक़ हादसे में एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी बिग्गाबास निवासी महावीर सिह ने जेएनवीसी थाने में रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि लाडनू निवासी संग्रामसिंह उनकी बस में काम करता था, जो २६ जुलाई को अपनी पत्नी के साथ डाक्टर को दिखाकर तिलक नगर में जयपुर रोड पर टैक्सी से उतरने के बाद सडक़ पार कर रहा था, इसी दौरान सोफिया स्कूल की तरफ से थार जीप आई और पति और पत्नी दोनों को टक्कर मार दी, इसमें दोनों घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें पीबीएम ले गए, जहां पर संग्रामसिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। पत्नी को उपचार के बाद छुट्टी दे दी। पुलिस ने अज्ञात जीप चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मारपीट के मामले दर्ज, अलग-अलग थाना क्षेत्रों की घटनाएं

परस्पर मामला दर्ज
कोटगेट थाने में मारपीट के परस्पर मामले दर्ज किए गए है। पहला मामला पठानों का मोहल्ला निवासी, परिवादिया शलीना पुत्री रफीक मुगल ने दर्ज कराया है। परिवादिया का आरोप है कि विक्की पठान, महक, मासूमा, सन्नी, हामीदा व एक अन्य ने उसकी मां के साथ मारपीट की और भद्दी गालियां निकाली। आरोप है कि वक्की ने परिवादिया की मां पर चाकू से हमला करने लगा, तब परिवादिया के पति मुसरफ साहिल ने मां को बचाया, इस बीच-बचाव में परिवादिया व उसके पति के भी चोटे आई है। विक्की पठान ने जान से मारने की धमकी दी।

उधर, दूसरे पक्ष की तरफ से कमला कॉलोनी निवासी परविादिया हमीदा पत्नी अमजद खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादिया का आरोप है कि २६ जुलाई को सलीना, वाजिद, आतु, नजमा और मदीना ने एकराय होकर परिवादिया के साथ मारपीट की और सोने की चेन, पांच हजार नकद, कान के टॉप, हाथ में दो सोने के कंगन छीनकर ले गए।

मारपीट कर 10 हजार रुपए छीने
मारपीट का एक मामला नापासर थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी रुणीया बास निवासी भिराजराम मेघवाल ने रिपोर्ट लिखवाई है कि शंकरलाल, तिलोक गुजर, ओमप्रकाश, मामराज ने एकराय होकर परिवादी के साथ कुल्हाडी व लकड़ी से मारपीट की, इससे चोटे आई है। आरोप है कि मारपीट के दौरान 10 हजार रुपए भी वो छीनकर ले गए।

मारपीट कर सोने के गहने छीनने का आरोप
श्रीडूंगरगढ़ थाने में मारपीट का एक मामला दर्ज किया गया है। परिवादी लिछमादेवी मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादिया का आरोप है कि गोमद, भगवानाराम, समुद्रराम, महेन्द्र ने कितरियासर में 26 जुलाई को रास्ता रोकर मारपीट की और सोने का जेवर छीनकर ले गए।

राजकार्य में बाधा पहुंचाई, मामला दर्ज
मारपीट कर राजकार्य में बाधा पहुंचाने का एक मामला नोखा थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी बिरमसर निवासी खेराजराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि निर्मल, सुंदर लाल पूनिया, श्याम लाल, श्रवण कुमार ने 27 जुलाई को एकराय होकर गाड़ी आरजे 07 PA 8313 के चालक व परिचालक के साथ मारपीट की और राजकार्य में बाधा पहुंचाई।

Exit mobile version