Wednesday, September 25

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज़

बीती रात तक थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज किए गए। इनमें से यहां प्रस्तुत संक्षिप्त विवरण।

स्कूटी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, मामला दर्ज
जयनारायण व्यास कॉलोनी क्षेत्र में स्कूटी पर जा रही एक महिला को अज्ञात वाहन ने टक््रकर मार दी। इससे महिला के चोटें आई है और स्कूटी क्षतिगस्त हो गई। इस संबंध में महादेव नगर, निवासी परिवादिया खुशी बिश्नोई ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादिया का आरोप है कि 31 जुलाई को वो स्कूटी से सिंथेसिस स्कूल जा रही थी, इस दौरान डूंगर कॉलेज के सामने सेना गेट के समीप जयपुर रोड की तरफ से आ रही सफेद कलर की गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे उसको चोट लग गई और स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई।

गाड़ी को टक्कर मारी, गाली-गलौच किया
गंगाशहर थाना क्षेत्र में घर के आगे खड़ी गाड़ी को टक्कर मारकर गाली-गलौच करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी सुनील ज्याणी, निवासी चौधरी कॉलोनी ने गंगाशहर थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि ३१ जुलाई को श्यामलाल साहू, बजंरग भारती, कालूराम, अशोक भांभू, राकेश बिश्नोई, दीपक माली, लालचंद तर्ड, राजेश आदि ने परिवादी एक कैम्पर गाड़ी में आए साथ ही दो तीन बाइक पर आए और उसके घर के आगे खड़ी को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। परिवारजनों के साथ गाली-गलौच किया।

ताले तोड़कर जेवरात चुराए, मामला दर्ज
चोरी का एक मामला हदां थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी पुरराम मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 30 जुलाई को उनके बक्से में रखे सोने जेवरात अंगुठे चार, रखड़ी, कानों के झुमका, चांदी की चार जोड़ी पायल, कंदोडा अंगुठी तीन, कडला और 70 हजार रुपए नकदी, दुकान पेटे व करीब 15 हजार रुपए घर से कोई अज्ञात ताले तोडक़र ले गया।

महिला से मारपीट करने का आरोप
जामसर थाने में मारपीट का एक मामला दर्ज किया गया है। परिवादी कालासर निवासी रामचंद्र जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि पूनराम, रामदयाल, मुकेश, रामनारायण, ओमप्रकाश, बाबूलाल आदि ने ३० जुलाई को परिवादी की ढाणी में प्रवेश कर उसकी पत्नी के साथ गाली-गलौच किया और मारपीट की। प्रार्थी केभतीते के साथ भी मारपीट की।

मारपीट कर मोबाइल छीना
छत्तरगढ़ थाने में मारपीट का एक मामला दर्ज किया गया है। परिवादी रामरख ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि सतार खान, बसके खान, इस्माइल, मोहम्मदीन, निवासी एडब्ल्यूएम ने प्रार्थी का रास्ता रोककर मारपीट की और मोबाइल छीन लिया।

Exit mobile version