Sunday, September 22
– बीते 24 घंटे में जिल के पुलिस थानों में मारपीट, बाइक चोरी सहित कई मामले दर्ज हुए है। पुलिस से मिलने वाली सुबह की रिपोर्ट के आधार पर संक्षिप्त समाचारों का संकलन किया गया है, जो यहां प्रस्तुत है।

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज़

बाइक पर किया हाथ साफ
मोटरसाइकिल चोर अपनी कारगुजारियों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला कोटगेट थाने का सामने आया है। जहां परिवादी नागौरी तेलियान, फड़ बाजार निवासी अब्बदुल मजीद ने रिपार्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि 28 जून को उन्होंने अपनी बाइक चौखूंटी पुल के नीचे पीएमवी पैलेस, कमला कॉलोनी में गया था। इस दौरान पीएमवी पैलेस की पार्किंग में बाइक खड़ी की थी, जहां से उसे कोई चुराकर ले गया।

मारपीट कर चेन छीनने का आरोप
मारपीट का एक मामला मुक्ता प्रसाद थाने में दर्ज कराया गया है। परिवादी गंगाशहर में पुरानी लाइन निवासी अमित भाटिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि 6 जून को रामपुरा बस्ती में गली न.15 में मोनिका पत्नी अमित भाटिया, गुलशन पुत्र राजू पंड़ित, राजू पंड़ित पुत्र सीताराम, तारा देवी पत्नी राजू निवासी रामपुरा, लालगढ़ ने एकराय होकर परिवादी के साथ मारपीट की और सोने की चेन छीन ली।

रास्ता रोककर मारपीट, 2500 रुपए छीनने का आरोप
मारपीट कर रुपए छीनने का एक मामला नया शहर थाने में दर्ज कराया है। परिवादी ब्रह्म बगीची के पास रहने वाले चंद्रमोहन पुत्र नरेन्द्र जोशी रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि अमित सारस्वत पुत्र ओमप्रकाश, निवासी धर्म नगर द्वार के बाहर ने 9 जुलाई को परिवादी का रास्ता रोककर थाप मुक्को व लोहे के सिरये से मारपीट की और जेब में रखे 2500 रुपए छीनकर ले गए, साथ ही जान से मारने की ऐलानिया धमकियां भी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

जातिसूचक गालियां निकाली, मारपीट का आरोप
बीछवाल थाने में मारपीट और जाति सूचक गालियां निकालने का एक मामला दर्ज किया गया है। परिवादी विनोद कुमार मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि 9 जुलाई को देबुसिंह पुत्र मोडसिंह राजपूत ने लडाई झगड़ा कर मारपीट की व जाति सूचक गालियां निकाली।

Exit mobile version