Sunday, September 22

बीकानेर। राजस्थान पल्स न्यूज़

जेल में मिला मोबाइल
केन्द्रीय कारागृह में बंदी के बैरिक से मोबाइल मिलने का मामला सामने आया है। इस संबंध के परिवादी में प्रहरी भंवरलाल पुत्र श्रीराम जाट ने बीछवाल थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को बताया है कि जेल के 12 नम्बर बैरक की तलाशी ली तो उसमें एक मोबाइल और दो चार्जर छुपाए हुए थे। इस पर अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

मारपीट कर नकदी छीनने का आरोप
नया शहर थाने में मारपीट का एक मामला दर्ज किया गया है। परिवादी जम्भेश्वर नगर, एमडीवी कॉलोनी निवासी राहुल पुत्र नथमल बिश्नोई ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि राजेश, रविना, जगमालराम बिश्नोई ने 6 जुलाई को कैम्ब्रिज स्कूल के समीप ही परिवादी और उसके पिता का रास्ता रोककर मारपीट की। उन दोनों की चोटें आई, आरोप है कि मारपीट के दौरान उक्त लोगों ने 1 लाख 80 हजार रुपए भी छीनकर ले गए।

बंद मकान में चोरों ने किया हाथ साफ
बीछवाल थाने में चोरी का एक मामला दर्ज किया गया है। परिवादी इंद्रा कॉलोनी निवासी रतन लाल पुत्र जलाराम सुथार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि अज्ञात चोरों ने 4 से 6 जुलाई के बीच उनके बंद मकान से चोरों ने एक लाख रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया।

पट्टेशुदा जमीन पर कब्जा करने आरोप
पट्‌टेशुदा भूमि पर अनाधिकृत रूप से कब्जा करने का एक मामला देशनोक थाने में दर्ज किया गया है। इस संबंध में परिवादी देशनोक में वार्ड 25 में निवासी जीनू कंवर पत्नी नरसिंहदान ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादिया का आरोप है कि रणजीतदान, भगवानदान, उर्फ हाथीदान, निवासी दशेनोक ने श्री करणी बस्ती में स्थति पट्‌टाशुदा प्लांट पर कब्जा करने लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कर अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने का प्रयास किया।

मारपीट के परस्पर मामले दर्ज
देशनोक थाने में मारपीट के परस्पर मामले दर्ज किए गए। इसमें पहला मामला परिवादी केसरदेसर जाटान निवासी लिच्छीराम ने दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि हड़मानराम, राजूराम, सुभाष, सुभाष की मां ने एकराय होकर परिवादी की पत्नी के साथ मारपीट की।

वहीं दूसरी ओर हड़मानराम ने एक मामला दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि लिच्छीराम, केसर देवी, मोनिका, सुमन और लालचंद ने मिलकर परिवादी के साथ मारपीट की।

Exit mobile version