बीकानेर। Rajasthan Pulse News
बरसात के समय में सतर्कता व सावधानी नहीं बरती तो बिजली खतरनाक बन सकती है। बीकेईएसएल ने बिजली के खतरे से बचाव के लिए जरूरी बातों का ध्यान रखने और बिजली का सुरक्षित उपभोग करने की अपील की है।
बीकेईएसएल के सीओओ जयंत राय चौधरी ने बताया कि बारिश में दीवारों पर सीलन, नमी व जलजमाव से करंट लगने का खतरा बढ़ जाता है। बिजली के खंभे के पास या हाईटेंशन तार के नजदीक रहने वालों के लिए ही नहीं, बल्कि घर में भी जरा सी लापरवाही से करंट का झटका लग सकता है। हादसों को रोकने के लिए सतर्कता बरतनी जरूरी है। चौधरी ने उपभोक्ताओं को अनहोनी से बचाव के लिए कुछ विशेष एहतियात बरतने के सुझाव दिए हैं।
- मीटर से घर तक आने वाली केबल को जांचते रहें।
- पोल या स्टे वायर से पशु को न बांधे, न उसे छुएं।
- मकानों की विद्युत लाइनों से पर्याप्त मानक दूरी रखें, लाइनों के नीचे पेड़ भी नहीं लगाएं
- बिजली लाइन के पास कपड़े सुखाने के लिए लोहे के तार न बांधे।
- आईएसआई मार्क वाले तार व अन्य विद्युत उत्पादों का ही घरों व संस्थानों में उपयोग करें
- आग लगने की दशा में तुरंत मैन स्विच से बिजली आपूर्ति बंद कर दें।
- करंट से लगी आग में पानी बिल्कुल न डालें।
- बिजली का हर काम प्रशिक्षित कर्मचारी से ही कराएं।
- यदि कोई बिजली के संपर्क में आ जाए तो उसे बिल्कुल स्पर्श न करें, उसे सूखी लकड़ी से ही
छुड़ाएं। - नंगे पैर बिल्कुल भी बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल न करें।
- घरों में अर्थिंग करवाएं, इससे घर में सीलन भरी दीवारों से करंट उतरने की समस्या नहीं रहेगी।
बीकेईएसएल उपभोक्ताओं से सतर्क रहने और किसी भी बिजली के तार टूटने की सूचना देने की अपील की हैं। साथ ही शॉर्ट सर्किट, या अन्य विद्युत संबंधी समस्याओं के बारे में तुरंत विभाग को सूचित करने को कहा है। उपभोक्ता कंपनी के कॉल सेंटर के नंबर 0141-3532000, 91161-55021, और 91161-55070 पर संपर्क कर सकते है