बीकानेर । Rajasthan Pulse News
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के लाभार्थी परिवारों को पांच लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाना है। इसके लिए पात्र लाभार्थी परिवारों को ई केवाईसी के बाद मुद्रित आयुष्मान कार्ड का वितरण जारी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्य को गति देने के उद्देश्य से सभी ब्लॉक सीएमओ व चिकित्सा अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक का मंगलवार को की गई। इसमें डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ.लोकेश गुप्ता ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक मुद्रित आयुष्मान कार्ड को आशा एएनएम की और से मोबाइल ऐप के माध्यम से ही वितरित किया जाएगा। शत प्रतिशत कार्ड को 30 जून तक लाभार्थी परिवार तक पहुंचाया जाना है। वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े राजस्थान स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी जयपुर के राज्य सलाहकार यशवंत कुमार की ओर से सॉफ्टवेयर में आ रही तकनीकी समस्याओं का समाधान करवाया गया। जिला कार्यक्रम समन्वयक ईशान पुष्करणा ने वितरण कार्य में आ रही व्यवहारिक समस्याओं का समाधान किया।
आठ लाख से ज्यादा लाभार्थी…
सीएमएचओ डॉ.राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले में एसईसीसी 2011 के तहत जिले में 8,66,519 लाभार्थी है जिनमें से 5,41,000 की ई केवाईसी का कार्य हो चुका है। ई केवाईसी हो चुके लाभार्थियों में से 3,14,706 के मुद्रित आयुष्मान कार्ड जिले को प्राप्त हो चुके हैं। इनका आशा व एएनएम की ओर से वितरण कार्य जारी है। राज्य सरकार की ओर से इसे प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं
Trending
- बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता की समाप्त
- दिवाली पूजन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की सूची, जाने कुछ भूल तो नहीं रहे आप
- सफाई व्यवस्था चौपट, सडक़ पर पसरा सीवरेज का पानी, खफा लोगों ने लगाया धरना
- चोरों की धमा-चौकड़ी, पुलिस उदासीन, घरों में कर रहे हाथ साफ, मारपीट कर छीन रहे रुपये
- स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर पैनी निगाह, डॉग स्क्वायर्ड से ट्रेनों को खंगाला, आरपीएफ और जीआरपी का संयुक्त निरीक्षण
- आतंकियों की फितरत, आर्मी एंबुलेंस पर हमला, एक दर्जन गोलिया दागी
- नशा तस्करों के खिलाफ हो कार्रवाई, वार्ड-37 के लोगों ने किया सदर थाने का घेराव
- चोर नहीं आ रहे काबू, घरों में किया हाथ साफ, बाइक उड़ाई
Wednesday, December 4