Sunday, September 22

बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज़
जिले में बीती रात तक हुई अपराधिक घटनाओं के मामले अलग-अलग थानों में दर्ज किए गए। यहा प्रस्तुत है उन प्रकरणों का संक्षिप्त विवरण

घर के गेट पर आग लगाने का प्रयास
पेट्रोल छिडक़ कर घर के गेट पर आग लगाने का प्रयास करने का एक मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी गंगाशहर निवासी पवन सोनी पुत्र सुंदर लाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि 14 जुलाई की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर आया और धमकी देकर गया, थोड़ी देर बाद वो फिर से दो लोगों को साथ लेकर आया और उसने घर के ऊपर पेट्रोल डाल कर आग लगाने का प्रयास किया, और फरार हो गए। पांच मिनिट में हथियार लेकर आए और मुख्य दरवाजे को तोडऩे का प्रयाय किया। घर के सारे शीशे तोड़ दिए। घटना के बाद से परिवार सदमे में है। पुलिस ने अज्ञात के खलिाफ मामला दर्ज किया है।

लाठी से मारपीट कर रुपए छीने
मारपीट का एक मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज किया गया है। इस संबंध में परिवादी जाखासर नया निवासी शिवपालसिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि भंवरलाल जाट, प्रकाश जाट, औंकार, निवासी कल्याणसर, मनोज जाखड़, नेतराम पुत्र हंसराज और दो अन्य ने गांव में ही परिवादी के साथ डंडों और लाठी से मारपीट की और रुपए छीनकर ले गए।

शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर डेढ़ लाख ठगे
शराब पिलाकर नकदी रुपए ठगने का मामला सामने आया है। परिवादी राणीसर बास निवासी मूलचंद पुत्र रामदेव गहलोत ने मुक्ता प्रसाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि एमपी नगर सैक्टर 11 में 17 जून की रात को शालु नामक महिला जिसको परिवादी पहले से ही जानता है, जो उसके ऑफिस में अपनी दोस्त के साथ आई थी। आरोप है कि इस दौरान महिला ने परिवादी को शराब के गिलास में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया और उसके हाथ से अंगुठी, सोने का कड़ा ले गई। साथ ही झुठे मुकदमें में फंसाने का कहकर परिवादी से 1 लाख 50 हजार रुपए ले लिए और अभी भी रुपए की मांग कर रही है।

गली में खेल रहे बच्चों को वैन में डालकर जबरने ले गए, नाल में मिले
घर के बाहर खेल रहे बच्चों को जबरन उठाकर ले जाने का एक मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी जस्सूसर गेट, मेघवालों का मोहल्ला, छोटी जस्सोलाई निवासी गणपतराम मेघवाल ने नया शहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि 14 जुलाई को सुबह करीब 10-11 बजे उसका पुत्र और पड़ौसी का पुत्र गली में खेल रहे थे, शाम तक वापिस नहीं आने पर परिवाजनों ने तलाश शुरू की, तो दोनों बालक नाल में अपने रिश्तेदार के घर में मिले। पूछताछ करने पर बच्चों ने बताया कि तीन आदमी उनको एक वेन बिठाकर नाल ले गए और वहां छोड़ दिया। पुलिस ने अज्ञात वेन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

भगवान के घर चोरी, करणी माता का छत्र चुराया
कहते है चोरों के लिए कोई ताला नहीं होता है। मंदिरों में चोरी करने से भी यह बाज नहीं आते है। ताजा मामला सेरुणा थाने का सामने आया है। परिवादी रामंचद्र पुत्र मघाराम जाट, निवासी देराजसर ने रिपोर्ट खिलवाई है। परिवादी का आरोप है कि नोपाराम ने देराजसर के करणी माता मंदिर से 12690 रुपए की नगदी, दो चांदी के छत्र चुराकर ले गया। पुलिस ने नोपाराम पुत्र छोटूलाल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Exit mobile version