बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।
अधर्म पर धर्म की जीत का पर्व दहशरा हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इसको लेकर शहर में कई स्थानों पर भव्य तैयारियां चल रही है। बीकानेर में करणी सिंह स्टेडियम, धरणीधर मैदान, पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान, भीनासर में रावण दहन होगा। मुख्य आयोजनों को लेकर रावण परिवार के पुतलों को बीते कई दिनों से कलाकार आकार दे रहे हैं। इस बार भी रावण,कुंभकरण, मेघनाद, शूर्पणखा के पुतले बनाए गए हैं।
धरणीधर में कल होगा रावण दहन
धरणीधर दशहरा कमेटी की ओर से शनिवार को रावण दहन किया जाएगा। कमेटी सचिव दुर्गाशंकर आचार्य के अनुसार रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाद के विशालकाय पुतले बनाए गए है, इसके अलावा विशेष आकर्षण के रूप में शूर्पणखा का पुतला होगा जो 90 फीट ऊँचे टीले पर खडी आग उगलेगी ।
उपाध्यक्ष आनंद जोशी एवं नरेश आचार्य ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत श्रीराम के उद्घोष से होगी, इसमें राम, सीता, और लक्ष्मण के जीवन पर आधारित महाकाव्य के प्रमुख चौपाईयो से किया जाएगा। आयोजन को लेकर किशोर पुरोहित, संजय आचार्य, चाचिया महाराज, किशोर आचार्य, रवि आचार्य,मालचंद, बीडी आचार्य, मोहित आचार्य, ॠषि आचार्य, शुभम,अभिषेक,सुनील रामावत, फूसाराम,कैलाश भार्गव,भास्कर,अंकित,महेंद्र पुरोहित, दीपक व्यास आदि भागीदारी निभा रहे हैं।
अपने भीतर के रावण को जलाने की प्ररेणा
कमेटी के सरंक्षक एवं संयोजक रामकिशन आचार्य ने बताया कि “आज के युग में अहंकार, स्वार्थ, और अनैतिकता जैसी बुराइयों का बोलबाला है। ऐसे में रावण दहन केवल प्रतीकात्मक नहीं है, बल्कि हमें अपने भीतर के रावण को भी जलाने की प्रेरणा देता है। इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज में नैतिक मूल्यों के प्रसार और पुनर्स्थापन के लिए आवश्यक हैं।
यहां भी होंगे आयोजन
रावण दहन का कार्यक्रम करणी सिंह स्टेडियम में दशहरा कमेटी के तत्वाधान में होगा। यहां पर रावण परिवार के विशालकाय पुतले बनाए गए हैं। रावण दहन के समय भव्य आतिशबाजी होगी। इससे पूर्व झांकी निकाली जाएगी। इसमें 131 कलाकार भागीदारी निभाएंगे। यह रानी बाजार से रवाना होकर अलग-अलग रास्तों से होते हुए करणीसिंह स्टेडियम में पहुंचेगी।
पॉलीटेक्निक मैदान में होगा रावण दहन
राम-लक्ष्मण कमेटी की ओर से इस बार 25 झांकियां निकाली जाएगी। कमेटी के तत्वाधान में पॉलीटेक्निक मैदान में रावण दहन किया जाएगा। इसको लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है।