बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज़
अतिवृष्टि के कारण जल भराव क्षेत्र में मच्छरों की फैक्ट्रियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता दलबल सहित शिवबाड़ी, सुजानदेसर, श्रीरामसर और किस्मीदेसर के दौरे पर रहे। यहां जिला मुख्यालय टीम द्वारा सघन एंटी लारवा तथा एंटी मॉस्किटो एक्टिविटी की गई। डॉ गुप्ता ने बताया कि संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी तथा जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि से प्राप्त निर्देशों की पालना में चिन्हित चार क्षेत्रों में विशेष एंटी मलेरिया- डेंगू ड्राइव चलाई गई।
जिला टीम के साथ-साथ उस क्षेत्र की अस्पतालों के कार्मिकों को मौके पर बुलाया गया तथा सुनियोजित तरीके से गतिविधियां संचालित की गई। शिवबाड़ी क्षेत्र की बजरंग विहार कॉलोनी में जगह जगह रुके हुए वर्षा जल में मलेरिया लार्विसाइड ऑयल एमएलओ डाला गया। शिवबाड़ी तालाब में गंबूशिया मछली डाली गई। सुजानदेसर के खुद खुदा क्षेत्र के विभिन्न तालाबों में गंबूशिया तथा गड्ढों में एमएलओ डालने की कार्रवाई की गई। इसी प्रकार श्रीरामसर और किस्मीदेसर क्षेत्र के जल भराव क्षेत्र में सघन एंटी लारवा गतिविधियां करवाई गई। मौके पर मौजूद नागरिकों तथा चौपाल पर बैठे व्यक्तियों के साथ बीमारियों के फैलाव पर रोक लगाने संबंधी चर्चा तथा आवश्यक सहयोग की अपील भी की गई।
जिला मुख्यालय टीम में सहायक मलेरिया अधिकारी अशोक व्यास, नर्सिंग अधिकारी विजय सिंह, नरेश कुमार, अजय भाटी, जावेद अली, देवदास विक्रमादित्य, नर्सिंग विद्यार्थी नासिर, अयान आदि शामिल रहे।
डॉ गुप्ता ने बताया कि संभागीय आयुक्त से प्राप्त निर्देशों की पालना में जिले के समस्त शहरी व ग्रामीण अस्पतालों के प्रभारियों को 7 दिवसीय विशेष एंटी मलेरिया डेंगू ड्राइव चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं जिसके अंतर्गत सभी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के सभी बड़े छोटे जल भराव क्षेत्र तथा तालाबों खेलियों का सर्वे व उपचार कार्य कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। अभियान के लिए पर्याप्त मात्रा में एमएलओ, बीटीआई, टेमीफोस की व्यवस्था कर ली गई है। सभी एएनएम, आशा सहयोगिनी के साथ-साथ विशेष रूप से लगाए गए डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर व नर्सिंग विद्यार्थियों को फील्ड में उतारा गया है। जिले में जनवरी से आदिनांक 240 डेंगू पॉजिटिव केस पाए गए हैं जिनमें से इसी माह के 5 केस शामिल हैं। इसी प्रकार मलेरिया के कुल 29 मामले चिन्हित किए गए हैं। अधिकांश केस बीकानेर शहरी क्षेत्र तथा बीकानेर ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित है।