बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज़
सीएम भजनलाल शर्मा ने बीकानेर को बड़ी सौगात देते हुए नगर विकास न्यास को विकास प्राधिकरण बनाने की घोषणा की है।सीएम शर्मा ने आज विधानसभा में बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए बीकानेर व भरतपुर में नगर विकास न्यास को विकास प्राधिकरण बनाने की घोषणा की है।
क्या होगा फ़ायदा?
बीकानेर डेवलपमेंट अथॉरिटी बनने से राजनीतिक हस्तक्षेप कम हो जाएगा, क्योंकि न्यास (यूआईटी) में चैयरमेन पद राजनीतिक होता है, प्राधिकरण में ऐसा कोई राजनीतिक पद नहीं है। UIT में सचिव का पद राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) अधिकारी के पास होता है परंतु डेवलपमेंट अथॉरिटी को आईएएस अधिकारी द्वारा सम्भाला जाता है।
शहर का दायरा बढ़ भी सकता है
इस घोषणा के बाद बीकानेर शहर का दायरा भी बढ़ सकता है। शहरी क्षेत्र को बढ़ाने का प्रस्ताव पहले से बना हुआ है और आसपास के गांवों को बीकानेर में शामिल करने की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में विकास प्राधिकरण बनने से ये क्षेत्र शहर में शामिल हो जाएंगे। इससे बीकानेर से नोखा, श्रीगंगानगर, जयपुर, जैसलमेर, नाल की तरफ जाने वाले मार्ग पर स्थित कुछ गांवों को शहर में शामिल किया जा सकता है।
गौरतलब है कि पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक जेठानंद व्यास ने विधानसभा में इस बारे में मांग उठाई थी। विधायक व्यास की इस मांग को पूरा करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने आज इसकी घोषणा कर शहरवासियों को बड़ी सौगात दी है।
Trending
- बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की मान्यता की समाप्त
- दिवाली पूजन में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की सूची, जाने कुछ भूल तो नहीं रहे आप
- सफाई व्यवस्था चौपट, सडक़ पर पसरा सीवरेज का पानी, खफा लोगों ने लगाया धरना
- चोरों की धमा-चौकड़ी, पुलिस उदासीन, घरों में कर रहे हाथ साफ, मारपीट कर छीन रहे रुपये
- स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर पैनी निगाह, डॉग स्क्वायर्ड से ट्रेनों को खंगाला, आरपीएफ और जीआरपी का संयुक्त निरीक्षण
- आतंकियों की फितरत, आर्मी एंबुलेंस पर हमला, एक दर्जन गोलिया दागी
- नशा तस्करों के खिलाफ हो कार्रवाई, वार्ड-37 के लोगों ने किया सदर थाने का घेराव
- चोर नहीं आ रहे काबू, घरों में किया हाथ साफ, बाइक उड़ाई
Friday, November 22