– अनूपगढ़ के रावला क्षेत्र स्थित खेत में काम कर रहे काश्तकार को मिला गुब्बारा
– गुब्बारे पर लिखा था पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस और एसजीए
बीकानेर। संभाग के अनूपगढ़ जिले से लगते भारत-पाक इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तानी गुब्बारा मिला है। पाकिस्तान की ओर से आया हवाई जहाज के आकार का यह गुब्बारा अनूपगढ़ के रावला क्षेत्र में स्थित एक खेत में काम कर रहे काश्तकार को मिला। इस गुब्बारे पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा था।
जानकारी के मुताबिक गुब्बारे पर लिखे शब्दों से पता लगा कि वह पाकिस्तानी है। गांव के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गुब्बारे को कब्जे में लिया। अब पुलिस जांच में जुटी है कि यह गुब्बारा हवा के बहाव में आया है या जानबूझ कर भारतीय सीमा में भेजा गया है। सफेद और नीले रंग के इस गुब्बारे पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस और एसजीए लिखा हुआ है। चेकिंग के दौरान पुलिस को इस गुब्बारे में कोई संदिग्ध वस्तु व उपकरण नहीं मिले हैं।
गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से इस प्रकार के बैलून और ड्रोन लगातार भारतीय सीमा में भेजे जाते रहें हैं। एक महीने पहले जोधपुर क्षेत्र में भी इसी प्रकार का गुब्बारा मिला था। सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बीएसएफ ने पहले से ही सचेत कर रखा है। जिससे बॉर्डर क्षेत्र के करीब रहने वाले लोग बहुत अलर्ट हैं। सीमा पार से होने वाली किसी भी गतिविधि के बारे में बीएसएफ और पुलिस को तुरंत सूचित कर देते हैं। फिलहाल पुलिस इस गुब्बारे को लेकर जांच में जुटी है।