Tuesday, November 26

बीकानेर। Rajasthan Pulse News

शुद्ध आहार -मिलावट पर वार अभियान के तहत शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों और खाजूवाला बीसीएमओ की टीम ने कार्रवाई की। इस दौरान छत्तरगढ़ में संयुक्त अभियान चलाया। सीएमएचओ डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि मैसर्स श्रीराम दूध भंडार, कसवां दूध भंडार, महालक्ष्मी मिष्ठान भंडार और पार्वती स्टोर पर की गई।

मैसर्स पार्वती स्टोर पर अवधि पार 405 लीटर सरसों का तेल, 22 लीटर घी, 28 किलो सूजी आदि जनहित में मौके पर ही नष्ट करवाई गई। अवधि पार तेल को कास्टिक डाल कर साबुन निर्माता को बेचने के लिए पाबंद किया गया। मौके पर 4 नमूने लिए गए, जिन्हें जांच के लिए जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा और जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानू प्रताप सिंह और श्रवण वर्मा शामिल रहे।

Exit mobile version