बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज़।
पंजाब के बाद नशे का हब बन रहे बीकानेर को नशे से मुक्त करवाने की मांग को लेकर आज वार्ड-37 के बाशिन्दों ने सदर थाना का घेराव किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सौरभ तिवारी से मिले नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आश्वसन के बाद घेराव खत्म किया गया।
घेराव करने सदर थाने पहुंचे लोगों ने लोगों ने थाने में मौजूद सीओ सदर आईपीएस विकास और थानाधिकारी कुलदीप सिंह चारण को अवगत कराया कि क्षेत्र में मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त काफी बढ़ गई है। दिन और रात भुट्टों के बास में नशा कारोबार किया जाता है। इस नशे में युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। अब तो इस नशे की जद में युवतियां भी आने लगी हैं। जो समाज के लिए बहुत ही हानिकारक और कष्टकारक है।
अगर पुलिस ईमानदारी से इन नशा कारोबारियों के खिलाफ अपनी ड्यूटी करते हुए कार्रवाई करे तो निश्चित रूप से भुट्टो के बास में नशा कारोबार को खत्म किया जा सकता है। इसी दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी भी सदर थाना पहुंचे। जहां प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता श्यामसिंह हाड़ला, उम्मेदसिंह राजपुरोहित, सत्यप्रकाश आचार्य, एडवोकेट सतपालसिंह शेखावत, एडवोकेट शैलेष गुप्ता, सेवानिवृत थानेदार मांगूसिंह, प्रदीप उपाध्याय, सुनील कश्यप सहित क्षेत्र के कई लोगों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सामने नशे की मंडी बने भुट्टों के बास में कार्रवाई करने की मांग रखी। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की ओर से मादक पदार्थ कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई बढ़ाने का आश्वासन दिया गया।
सदर थाने का घेराव करने वालों में सुभाषपुरा, अमरसिंहपुरा, नायकों का मोहल्ला, भुट्टों के बास के निवासियों सहित काफी तादाद में महिलाएं भी शामिल रहीं।
मासिक बंधी लेने के पुलिसकर्मियों पर लगे आरोप
वहीं प्रदर्शनकारियों ने कई पुलिसकर्मियों पर भी मादक पदार्थ कारोबारियों से मिलीभगत के आरोप लगाए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को अवगत करवाया गया कि कुछ पुलिसकर्मी नशे के कारोबारियों से मासिक बंधी लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई होने की जानकारी मादक पदार्थ कारोबारियों तक पहुंचा दी जाती है, जिससे मादक पदार्थ कारोबारी वहां से अवैध मादक पदार्थ सहित फरार हो जाते हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरव तिवाड़ी ने अपने आला अधिकारियों को इससे अवगत करवाने और उनके निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।