बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज़
आईजी ओमप्रकाश के निर्देशन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज विशेष पुलिस टीम ने बीकानेर रेंज के टॉप-10 अपराधियों में से एक आरोपी सांवराराम को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सांवराराम पुत्र पांचाराम बिश्नोई, मीठड़िया, बज्जू का निवासी है। यह पलिस थाना रामसिंहपुरा अनूपगढ़ से एनडीपीएस एक्ट में पांच साल से वांछित था। इसको आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व में इसके खिलाफ बज्जू थाने में अपराधिक मामले दर्ज है।
क्या है एनडीपीएस एक्ट?
एनडीपीएस अधिनियम या स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम (Narcotic Drugs and Psychotropic Substance Act) 14 नवंबर 1985 को पारित कानून है। यह नशीले पदार्थों और मन:प्रभावी पदार्थों के भंडारण, उपभोग, परिवहन, खेती, कब्ज़ा, बिक्री, खरीद और विनिर्माण को नियंत्रित करता है। एनडीपीएस अधिनियम इन पदार्थों को परिभाषित करता है और उल्लंघन के लिए गंभीर दंड लगाता है। इसे 1988, 2001, 2014 और 2021 में चार बार संशोधित किया गया था। एनडीपीएस (संशोधन) अधिनियम 2021 29 दिसंबर 2021 को पारित किया गया था।