बीकानेर, राजस्थान पल्स न्यूज।
फसल चोरी का एक मामला कालू थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी लूणकरणसर निवासी नंदाराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि उसने अपने हिस्से की भूमि में ट्यूबवेल बना रखा है, जिससे सरसों की फसल बुआई की थी।
इस दौरान उसे 132 क्विटल सरसो निकली , जब प्रार्थी अपने रिश्तेदार के यहां एक-सवा माह के लिए बाहर गया, तो पीछे से गोपालराम, हंसराज, कृष्णा पत्नी गोपाल जाट, गोमती पत्नी हंसराज और तीन-चार अन्य ने एक राय होकर परिवादी की ढाणी में से रखी 132 क्विटल फसल को चोरी कर उसे बेच दिया। इस बात का उल्हाना परिवादी ने उनको दिया तो सभी ने मिलकर गाली-गलौच किया, धक्के मार कर ढाणी व खेत से बाहर निकाल और खेत में नहीं घुसने की धमकी भी दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।